24GB रैम वाले फोन ने AnTuTu पर गाड़ा झंडा, गजब है परफॉर्मेंस, बैटरी 7500mAh, चार्जिंग 120W की red magic 10s pro plus gets 3 16 million antutu score will come with 24gb ram 7500mah battery and 120w charging, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़red magic 10s pro plus gets 3 16 million antutu score will come with 24gb ram 7500mah battery and 120w charging

24GB रैम वाले फोन ने AnTuTu पर गाड़ा झंडा, गजब है परफॉर्मेंस, बैटरी 7500mAh, चार्जिंग 120W की

रेड मैजिक 10s प्रो+ ने AnTuTu पर जलवा बिखेर दिया है। फोन को AnTuTu पर 3,157,833 का शानदार स्कोर मिला है। फोन 24जीबी रैम से लैस है। इस फोन में कंपनी 7500mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
24GB रैम वाले फोन ने AnTuTu पर गाड़ा झंडा, गजब है परफॉर्मेंस, बैटरी 7500mAh, चार्जिंग 120W की

Nubia 26 मई को Red Magic 10S Pro को लॉन्च करने वाला है। कंपनी का यह गेमिंग फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट लीडिंग वर्जन के साथ आएगा। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है। इसी बीच कंरनी के एक नए फोन की चर्चा शुरू हो गई है। इस अपकमिंग फोन का नाम Red Magic 10S Pro+ है। यह फोन परफॉर्मेंस पर जबर्दस्त है और यही कारण है कि इसे AnTuTu पर 3,157,833 का शानदार स्कोर मिला है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने इसके खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।

LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज

AnTuTu डेटाबेस के अनुसार न्यूबिया का मॉडल नंबर NX789S_V2A वाला डिवाइस ही Red Magic 10S Pro+ है। फोन को जो AnTuTu स्कोर मिला है वह 751409 (सीपीयू टेस्ट), 1284404 (जीपीयू टेस्ट), 591635 (मेमरी टेस्ट) और 530385 (UX टेस्ट) का टोटल है। AnTuTu लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 4.47GHz पर काम करने वाले स्नैपड्रैगन 8 एलीट लीडिंग वर्जन पर काम करेगा। कंपनी का यह नया फोन 24जीबी की LPDDR5x रैम और 1टीबी के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

Photo: Gizmochina

7500mAh की बैटरी और 120W की चार्जिंग

ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इसमें Red Core R3 गेमिंग चिप भी देने वाली है। फोन की बैटरी 7500mAh की है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग और बाइपास चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट के अनुसार फोन का 24जीबी रैम और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट रेड मैजिक 10 प्रो+ के नाम से लॉन्च होगा। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट्स को कंपनी रेडमी मैजिक 10 प्रो ब्रैंडिंग साथ ला सकती है। कुल मिलाकर कर देखा जाए को रेड मैजिक 10S प्रो पिछले साल चीन में लॉन्च हुए रेड मैजिक 10 का तगड़ा अपडेट होगा।

ये भी पढ़ें:सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला जबर्दस्त फोन, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।