यूजर्स की सेफ्टी के लिए Google का सबसे तगड़ा फीचर, हैक होने पर अपने आप चेंज होगा पासवर्ड
गूगल का यह नया फीचर पासवर्ड हैक होने पर उसे ऑटोमैटिकली चेंज कर देगा। इस फीचर के आने से किसी भी डेटा ब्रीच में क्रिडेंशियल यानी यूजरनेम और पासवर्ड के चोरी होने पर यूजर को नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी मिल जाएगी।

यूजर्स को डेटा लीक से बचाने के लिए गूगल तगड़ा फीचर लाने वाला है। गूगल का यह फीचर पासवर्ड हैक होने पर उसे ऑटोमैटिकली चेंज कर देगा। Automated Password Change नाम का यह सिक्योरिटी फीचर गूगल क्रोम ब्राउजर के लिए आया है। कंपनी ने इस फीचर का ऐलान Google I/O में किया। कंपनी इस फीचर को गूगल क्रोम के मौजूदा पासवर्ड मैनेजर में इंटीग्रेट करने वाली है। इस फीचर के आने से किसी भी डेटा ब्रीच में क्रिडेंशियल यानी यूजरनेम और पासवर्ड के चोरी होने पर यूजर को नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी मिल जाएगी।
ऐसे काम करेगा फीचर
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, ‘जब क्रोम साइन-इन के दौरान किसी हैक किए गए पासवर्ड का पता लगाता है, तो गूगल पासवर्ड मैनेजर यूजर को इसे ऑटोमैटिकली ठीक करने का ऑप्शन देता है। सपोर्टेड वेबसाइट्स पर क्रोम एक मजबूत रिप्लेसमेंट जेनरेट कर सकता है और यूजर के लिए पासवर्ड को ऑटोमैटिकली अपडेट कर सकता है।’ कंपनी ने आगे कहा कि यूजर जानते हैं कि उन्हें अकाउंट की सेफ्टी के लिए मजबूत और यूनीक पासवर्ड यूज करना चाहिए, लेकिन वे पासवर्ड चेंज करने की परेशानी और प्रक्रिया से बचने के कारण ऐसा नहीं करते। यहां तक की चेतावनी दिए जाने पर भी यूजर पासवर्ड बदलना नहीं चाहते। गूगल अपने नए फीचर से इसी परेशानी को दूर करना चाहता है।
यूजर के पास रहेगा पासवर्ड बदलने का कंट्रोल
क्रोम के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर, पारिसा टेब्रिज़ ने प्री-आई/ओ ब्रीफिंग में कहा, 'अगर हम आपको बताते हैं कि आपका पासवर्ड कमजोर है, तो वास्तव में पासवर्ड बदलना बहुत झंझट वाला काम है। हम जानते हैं कि अगर कोई चीज परेशानी वाली है, तो लोग सच में उस काम को नहीं करेंगे। इसीलिए हम ऑटोमैटिक पासवर्ड चेंज को सेफ्टी के साथ यूजेबिलिटी के लिए एक जीत के तौर पर देखते हैं। टेब्रीज ने आगे कहा कि इस नए फीचर के जरिए दी जाने वाली सुविधा के बावजूद क्रोम यूजर की सहमति के बिना हैक हुए पासवर्ड को नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा, 'हम यूजर्स को अपना पासवर्ड बदलने का कंट्रोल देने पर बहुत अधिक फोकस कर रहे हैं।
सम्बंधित सुझाव
और लैपटॉप देखें

40% OFF

Acer Chromebook 314 CB314 1H C884 (NX.HKDAA.005) Laptop (Celeron Dual Core/4 GB/64 GB SSD/Google Chrome)
Silver
4 GB RAM
64 GB SSD

₹31990
₹52990खरीदिये

Lenovo Ideapad Slim 3 (82KU017KIN) Laptop (AMD Hexa Core Ryzen 5/8 GB/512 GB SSD/Windows 11)
Arctic Grey
8 GB RAM
512 GB SSD
₹36510
और जाने

HP 15s Eq2144AU (50M63PA) Laptop (AMD Hexa Core Ryzen 5/8 GB/512 GB SSD/Windows 11)
Natural Silver
8 GB RAM
512 GB SSD
₹36499
और जाने

HP 14s Dy2506TU (546K2PA) Laptop (Core I3 11th Gen/8 GB/512 GB SSD/Windows 11)
Natural Silver
8 GB RAM
512 GB SSD
₹37390
और जाने
बताते चलें कि गूगल इस साल के अंत में इस फीचर को रोलआउट करना शुरू करेगा। अभी गूगल डिवलपर्स और वेबसाइट्स को अपडेट के लिए जरूरी बदलावों को लागू करके इस फीचर के लिए तैयार होने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इन बदलावों से ब्राउजर और पासवर्ड मैनेजर के लिए लॉगिन सिस्टम के साथ बेहतर ढंग से इंटरैक्ट करना आसान हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।