रोटरी क्लब ने छात्रों का कराया दंत परीक्षण
भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षाविद स्व भगवती प्रसाद नौटियाल की पुण्यतिथि पर रोटरी क्लब ने दंत शिविर का आयोजन किया। डॉ हरीश भट्ट ने बच्चों को दांतों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और 150 से...

भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर में विद्यालय स्थापना के प्रेरणास्रोत शिक्षाविद स्व भगवती प्रसाद नौटियाल की पुण्यतिथि पर बुधवार को रोटरी क्लब श्रीनगर ने दंत शिविर का आयोजन किया। रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष व डेन्टल सर्जन डॉ हरीश भट्ट ने बच्चों को दांतो की सुरक्षा के बारे में स्लाइड शो व डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस दौरान डॉक्टरों ने एक सौ पचास से अधिक छात्रों का दंत परीक्षण कर दवाई एवं परामर्श दिया गया।रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद जोशी ने छात्र-छात्राओं को क्लब द्वारा लोककल्याण कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को पठन-पाठन के साथ परोपकार के लिये प्रेरित किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रभा बहुगुणा,रोटरी क्लब सचिव अनिल ढौंडियाल, बृजेश भट्ट, के. बी. थपलियाल, उषा चौधरी, अंजू डबराल,डॉ अनिल विष्ट व डॉ अर्पिता पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।