Dental Camp Organized by Rotary Club at Bhagwati Memorial Public School on the Death Anniversary of Educator Bhagwati Prasad Nautiyal रोटरी क्लब ने छात्रों का कराया दंत परीक्षण, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsDental Camp Organized by Rotary Club at Bhagwati Memorial Public School on the Death Anniversary of Educator Bhagwati Prasad Nautiyal

रोटरी क्लब ने छात्रों का कराया दंत परीक्षण

भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षाविद स्व भगवती प्रसाद नौटियाल की पुण्यतिथि पर रोटरी क्लब ने दंत शिविर का आयोजन किया। डॉ हरीश भट्ट ने बच्चों को दांतों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और 150 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरWed, 21 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
रोटरी क्लब ने छात्रों का कराया दंत परीक्षण

भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर में विद्यालय स्थापना के प्रेरणास्रोत शिक्षाविद स्व भगवती प्रसाद नौटियाल की पुण्यतिथि पर बुधवार को रोटरी क्लब श्रीनगर ने दंत शिविर का आयोजन किया। रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष व डेन्टल सर्जन डॉ हरीश भट्ट ने बच्चों को दांतो की सुरक्षा के बारे में स्लाइड शो व डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस दौरान डॉक्टरों ने एक सौ पचास से अधिक छात्रों का दंत परीक्षण कर दवाई एवं परामर्श दिया गया।रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद जोशी ने छात्र-छात्राओं को क्लब द्वारा लोककल्याण कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को पठन-पाठन के साथ परोपकार के लिये प्रेरित किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रभा बहुगुणा,रोटरी क्लब सचिव अनिल ढौंडियाल, बृजेश भट्ट, के. बी. थपलियाल, उषा चौधरी, अंजू डबराल,डॉ अनिल विष्ट व डॉ अर्पिता पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।