ट्रिक: डिलीट हो गया कोई जरूरी WhatsApp चैट? इन 3 तरीकों से आ जाएगा वापस WhatsApp chats got deleted accidentally Here are the three methods to recover, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp chats got deleted accidentally Here are the three methods to recover

ट्रिक: डिलीट हो गया कोई जरूरी WhatsApp चैट? इन 3 तरीकों से आ जाएगा वापस

अगर कभी गलती से वॉट्सऐप चैट डिलीट हो जाए तो आपको आसान तरीकों से उसे रिकवर करने का ऑप्शन मिलता है। हम ऐसे तीन तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप डिलीट हुए चैट वापस पा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
ट्रिक: डिलीट हो गया कोई जरूरी WhatsApp चैट? इन 3 तरीकों से आ जाएगा वापस

WhatsApp अब सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं है, बल्कि एक डिजिटल डायरी बन चुका है, जिसमें हमारे पर्सनल, प्रोफेशनल और इमोशनल मोमेंट्स सेव रहते हैं। अगर कोई जरूरी चैट गलती से डिलीट हो जाए, तो जाहिर है कि आप परेशान हो जाएंगे। हालांकि राहत की बात यह है कि आप इन डिलीट हो चुकी चैट्स को कुछ आसान तरीकों से दोबारा रिकवर कर सकते हैं।

पहला तरीका: Google Drive (Android) या iCloud (iOS) से चैट रिस्टोर करें

अगर आपने WhatsApp की सेटिंग में बैकअप को इनेबल कर रखा है, तो आपके चैट्स समय-समय पर Google Drive (Android) या iCloud (iOS) पर सेव होते रहते हैं। आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

1. WhatsApp को अपने फोन से अनइंस्टॉल करें।

2. Google Play Store या App Store से दोबारा इंस्टॉल करें।

3. ऐप खोलें और अपने नंबर से लॉग-इन करें।

4. WhatsApp अब आपसे बैकअप रिस्टोर करने के लिए कहेगा। यहां ‘Restore’ पर टैप करें।

5. बैकअप रिस्टोर होते ही आपकी पुरानी चैट्स फिर से दिखने लगेंगी।

ध्यान दें, बैकअप में वही मेसेज शामिल होंगे, जो बैकअप के समय तक भेजे या रिसीव किए गए थे।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, अभी यूज करें ऐप का ये खास फीचर

दूसरा तरीका: लोकल बैकअप से चैट्स को रिस्टोर करना (Android यूजर्स के लिए)

एंड्रॉयड यूजर्स के पास एक और ऑप्शन होता है, क्योंकि WhatsApp फोन की स्टोरेज में लोकल बैकअप फाइल्स सेव करता है। नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

1. फोन के File Manager में जाएं और /WhatsApp/Databases/ फोल्डर खोलें।

2. लेटेस्ट बैकअप फाइल खोजें, जिसका नाम कुछ इस तरह होगा,

`msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt14`

3. इस फाइल का नाम बदलें और इसे `msgstore.db.crypt14` कर दें।

4. अब WhatsApp को अनइंस्टॉल करें और दोबारा इंस्टॉल करें।

5. इंस्टॉलेशन के दौरान ‘Restore’ का ऑप्शन चुनें।

ध्यान रहे, यह तरीका तब काम करता है जब क्लाउड बैकअप उपलब्ध ना हो और आपने लोकल बैकअप को छेड़ा ना हो।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में मेसेज भेजने का क्रिएटिव अंदाज, ऐसे सबसे अलग दिखेंगे आपके चैट

तीसरा तरीका: थर्ड-पार्टी टूल्स की मदद से डिलीट चैट्स वापस लाना

अगर आपके पास कोई बैकअप नहीं है, तो आखिरी ऑप्शन के तौर पर थर्ड-पार्टी रिकवरी टूल्स जैसे- Dr.Fone, iMyFone वगैरह हो आजमाया जा सकता है। नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

1. अपने कंप्यूटर पर रिकवरी टूल इंस्टॉल करें।

2. फोन को USB की मदद से कंप्यूटर से कनेक्ट करें।

3. Android फोन यूजर्स को (डेवलपर ऑप्शन सेटिंग्स से) USB Debugging इनेबल करना पड़ सकता है।

4. टूल आपके फोन को स्कैन करेगा और डिलीट हुए डाटा को रिट्रीव करने की कोशिश करेगा। अगर यह सफल रहा तो चैट्स रिस्टोर हो सकते हैं। 

ध्यान रहे, ये टूल्स पूरी तरह से सेफ हैं, इसका कोई गारंटी नहीं होती और इनमें कुछ फीचर्स पेड भी हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।