₹15 हजार से कम में Motorola का कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन, यहां मिल रही डील
मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन Motorola G85 5G ग्राहकों को 15 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा OIS सपोर्ट वाला 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है।

टेक ब्रैंड Motorola का बड़े कर्व्ड डिस्प्ले वाला प्रीमियम फोन ग्राहकों को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को खास डील का फायदा Motorola G85 5G पर मिल रहा है और इसे खास छूट पर ऑर्डर किया जा सकता है। यह फोन सेगमेंट के सबसे पावरफुल कैमरा सेंसर्स में से एक के साथ आता है।
Motorola G85 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इस फोन में सेगमेंट का पहला शेक-फ्री 50MP OIS Sony- LYTIA 600 कैमरा सेंसर मिलता है। इसके अलावा फोन Smart Connect के साथ स्वाइप-टू-शेयर विकल्प देता है। यह फोन IP52 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
खास ऑफर्स के साथ सस्ता हुआ फोन
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Motorola G85 5G को 15,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस फोन के लिए Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 9,950 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।
मोटोरोला डिवाइस कोबाल्ट ब्लू, ऑलिव ग्रीन, अर्बन ग्रे और वीवा मजेंटा कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Motorola G85 5G के स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला फोन 6.67 इंच की फुल HD+ कर्व्ड pOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा लेयर दी गई है। Moto G85 5G में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर है, जो OIS के साथ आता है और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी के मामले में Moto G85 5G में 5000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस IP52 रेटिंग के साथ आता है, यह स्मार्टफोन 7.6mm पतला है और इसका वजन लगभग 172 ग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।