उर्वरक निगरानी समिति की बैठक
नौतन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रमुख कृष्णदेव चौधरी ने अवैध खाद बिक्री रोकने की मांग की। सभी किसानों तक सही जानकारी पहुंचाने की बात कही गई। अगली बैठक में सभी खाद दुकानदारों की...

नौतन। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन सभागार में मंगलवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रमुख कृष्णदेव चौधरी की उपस्थिति कृषि पदाधिकारी मोहम्मद अब्दुल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख ने बीएओ से खादों के अवैध बिक्री पर लगाम की मांग की। तथा उर्वरक की सही बिक्री की जानकारी हर किसानों तक पहुंचाने की बात कही।वहीं जीप सदस्य असद राजा, मनोज कुशवाहा ने कहा कि अगली बैठक में प्रखंड के सभी खाद दुकानदारों की उपस्थिति अनिवार्य है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुशवाहा ने भी कृषि विभाग की हर योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने व ससमय बैठक करने की मांग की है।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रेयाज अहमद, कृषि समन्वयक अवधेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।