Cyber Fraud Cases Surge in Deoghar Victims Lose 2 83 Lakh साइबर ठगों का कहर, तीन अलग-अलग मामलों में 2.83 लाख की ठगी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCyber Fraud Cases Surge in Deoghar Victims Lose 2 83 Lakh

साइबर ठगों का कहर, तीन अलग-अलग मामलों में 2.83 लाख की ठगी

देवघर जिले में साइबर ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में तीन अलग-अलग मामलों में लोगों ने कुल 2.83 लाख रुपए की ठगी का शिकार हुए हैं। ठगों ने मोबाइल कॉल के माध्यम से लोगों को झांसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 21 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगों का कहर, तीन अलग-अलग मामलों में 2.83 लाख की ठगी

देवघर,प्रतिनिधि। जिले में साइबर ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार व मंगलवार को तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र से साइबर अपराधियों ने कुल 2 लाख 83 हजार रुपए की ठगी कर ली है। सभी पीड़ितों ने साइबर थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इन मामलों में लोगों को मोबाइल फोन, आधार अपडेट और पैसे डबल करने जैसे झांसे देकर उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लिए गए। पहला मामला: झांसे में आकर गंवाए 1.06 लाख: गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड निवासी प्रदीप दास वर्तमान में देवघर में रहकर एक निजी दुकान में काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल कर किसी सरकारी योजना या ऑफर का हवाला देते हुए विश्वास में लिया। कॉल करने वाले ने झांसे में कोई योजना का लाभ दिलवाने की बात कहते हुए प्रदीप से बैंक से संबंधित जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद उनके खाते से कुल 1 लाख 6 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। प्रदीप ने जब अपने बैंक खाते की जानकारी ली तो ठगी का पता चला। उन्होंने तुरंत साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। दूसरा मामला: आधार अपडेट के नाम पर 84 हजार की ठगी: जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबर ग्राम निवासी सुमन कुमार भी साइबर ठगों का शिकार हो गए। सुमन ने बताया कि उन्हें एक कॉल आया जिसमें आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कहा गया। कॉल करने वाले ने सरकारी एजेंट बनकर उनसे आधार से जुड़ी जानकारी, ओटीपी और अन्य बैंकिंग डिटेल्स हासिल कर ली। कुछ ही देर में उनके खाते से 84 हजार रुपए गायब हो गए। इस घटना से सुमन मानसिक रूप से काफी परेशान हैं और उन्होंने भी साइबर थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। तीसरा मामला: रुपए डबल करने के झांसे में 1.93 लाख की ठगी: तीसरा मामला मधुपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। मधुपुर बाजार के निवासी मो. अयूब शेख को एक फोन कॉल आया जिसमें उनके किसी दोस्त का हवाला देकर बात की गई। कॉल करने वाले ने विश्वास दिलाया कि यदि वह कुछ रकम निवेश करते हैं तो कुछ ही दिनों में उसका दुगुना लाभ मिलेगा। इस झांसे में आकर अयूब ने ठग को बैंक और व्यक्तिगत जानकारी दे दी। कुछ ही समय में उनके खाते से 1 लाख 93 हजार रुपए की निकासी हो गई। जब उन्हें ठगी का आभास हुआ तो उन्होंने भी पुलिस की शरण ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।