सक्षमता पास शिक्षकों के योगदान पर लगी रोक हटी, 42 शिक्षकों को मिली राहत
भागलपुर में नियोजित शिक्षकों के लिए राहत की खबर आई है। जिन्होंने वर्ग एक से पांच की मूल कोटि के साथ-साथ वर्ग छह से आठ की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण की थी, उन्हें तुरंत योगदान देने की अनुमति मिल गई है।...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के उन नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर है, जिन्होंने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी लेकिन उनके योगदान को रोक दिया गया था। अब वर्ग एक से पांच के मूल कोटि के ऐसे शिक्षक, जिन्होंने वर्ग छह से आठ की सक्षमता परीक्षा भी उत्तीर्ण की है, उन्हें तत्काल प्रभाव से योगदान देने की अनुमति मिल गई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर ऐसे शिक्षकों का बिना देरी किए योगदान कराने का निर्देश दिया है। भागलपुर जिले में ऐसे 42 शिक्षक हैं जो इस निर्णय से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
डीपीओ (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि जिले में ऐसे 42 शिक्षक थे, जो मूल कोटि (वर्ग एक से पांच) के शिक्षक होते हुए भी उच्च वर्ग (वर्ग छह से आठ) की सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए थे और सफल भी रहे थे। विभागीय समीक्षा के बाद यह स्पष्ट किया गया है कि ये शिक्षक अपने मूल कोटि यानी वर्ग एक से पांच के पद पर तत्काल प्रभाव से योगदान दे सकते हैं। डीपीओ ने बताया कि योगदान की प्रक्रिया को लेकर जिले से आवश्यक पत्र जारी कर दिया गया है। इस फैसले से उन शिक्षकों को राहत मिली है जो अपनी उच्चतर योग्यता के बावजूद योगदान को लेकर असमंजस में थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।