डग्गामार बस से बीच सफर में नीचे उतारे यात्री, हंगामा
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। डग्गामार बस में सवार मुरादाबाद के 20 यात्रियों को आधी रात बीच सफर के दौरान गजरौला में उतार दिया गया। गुस्साए यात्रियों ने हंगामा कर

डग्गामार बस में सवार मुरादाबाद के 20 यात्रियों को आधी रात बीच सफर के दौरान गजरौला में उतार दिया गया। गुस्साए यात्रियों ने हंगामा कर बस चालक के साथ हाथापाई भी की। मौका पाकर चालक बस लेकर फरार हो गया। वहीं यात्री रात में सवारी की तलाश में भटकते रहे। दिल्ली-मुरादाबाद के बीच चलने वाली डग्गामार बस चालकों की मनमानी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार रात भी एक निजी बस ने दिल्ली में आनंद विहार से मुरादाबाद के 20 यात्री बैठाते हुए पूरा किराया वसूल लिया। आरोप है कि इसके बाद रात करीब 12 बजे जब बस गजरौला पहुंची तो चालक ने बस को बंद कर दिया।
कंडक्टर भी मौके से रफू चक्कर हो गया। चालक ने मुरादाबाद के यात्रियों से भी गजरौला में ही उतरने के लिए कहा। यात्रियों ने मुरादाबाद तक का किराया देने की बात कहते हुए बस से उतरने से मना कर दिया। इस पर चालक ने यात्रियों के साथ अभद्रता की। गुस्साए यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। चालक के साथ हाथापाई भी कर दी। मौका पाकर चालक बस लेकर फरार हो गया। इसके बाद परेशान यात्री पैदल ही चौपला तक पहुंचे। काफी देर इंतजार के बाद उन्हें आगे जाने के लिए सवारी मिल सकीं। इस बावत प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।