TMUB Philosophy Department in Poor Condition Classes Shifted to Sanskrit Department पीजी संस्कृत में पीजी दर्शन विषय की कक्षा पर आपत्ति, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMUB Philosophy Department in Poor Condition Classes Shifted to Sanskrit Department

पीजी संस्कृत में पीजी दर्शन विषय की कक्षा पर आपत्ति

भागलपुर के टीएमबीयू के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग की स्थिति खराब है। कई कमरे जर्जर होने के कारण बंद हैं, जिससे कक्षाएं पीजी संस्कृत विभाग में चल रही हैं। विभाग के हेड ने कक्षाओं को दूसरी जगह शिफ्ट करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 21 May 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
पीजी संस्कृत में पीजी दर्शन विषय की कक्षा पर आपत्ति

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के भवन की बुरी स्थिति है। कई कमरे जर्जर स्थिति के कारण बंद पड़े हुए हैं। इस कारण कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश से कक्षाएं पीजी संस्कृत विभाग में हो रही है, लेकिन वहां के हेड डॉ. प्रमोद यादव ने कुलपति को पत्र देकर कक्षा को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अलग-अलग सेमेस्टर की कक्षाएं कराने में उन्हें परेशानी हो रही है। वहीं, पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के हेड डॉ. एसडी झा ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर ही पीजी संस्कृत में कक्षा हो रही है।

उन्होंने बताया कि विवि ने पीजी बॉयोइंफार्मेटिक्स में कक्षा संचालन का निर्देश दिया है, लेकिन कक्षा दूसरी जगह शिफ्ट करने में कार्यालय का सभी सामान ले जाना संभव नहीं है। इस परेशानी से वे कुलपति को अवगत कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।