तीन नए स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP तक का कैमरा, बैटरी 5200mAh तक की, 27 मई को लॉन्च Alcatel V3 series devices will offer up tp 108mp camera and up to 5200mah battery launch on 27th may, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Alcatel V3 series devices will offer up tp 108mp camera and up to 5200mah battery launch on 27th may

तीन नए स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP तक का कैमरा, बैटरी 5200mAh तक की, 27 मई को लॉन्च

Alcatel के नए फोन 27 मई को भारत में लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च से पहले आई एक लीक में फोन्स के खास फीचर्स की जानकारी दी गई है। ये फोन 108 मेगापिक्सल तक के मेन कैमरा से लैस होंगे। साथ ही इनमें कंपनी 5200mAh की बैटरी भी देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
तीन नए स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP तक का कैमरा, बैटरी 5200mAh तक की, 27 मई को लॉन्च

Alcatel 27 मई को भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इन नए फोन का नाम- Alcatel V3 Ultra, Alcatel V3 Classic और Alcatel V3 Pro है। इन फोन को लॉन्च होने में करीब एक हफ्ते का समय बचा है। इसी बीच टिपस्टर सुधांशु ने इन अपकमिंग डिवाइसेज के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को X पर शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। कंपनी के ये फोन 108MP तक के कैमरा और 5200mAh तक की बैटरी के साथ आएंगे। आइए जानते हैं कि टिपस्टर ने इन फोन के बारे में क्या जानकारी दी है।

Alcatel V3 Ultra

टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। लीक में कहा गया है कि प्रोसेसर के तौर पर फोन डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल होगा। फोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। यह फोन 5010mAh की बैटरी से लैस होगा, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Alcatel V3 Classic

लीक में कहा गया है कि इस फोन में कंपनी 6.7 इंच का LCD पैनल देने वाली है। यह डिस्प्ले एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में भी कंपनी डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट देने वाली है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इस फोन के रियर में कंपनी एक 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी देने वाली है। फोन की बैटरी 5200mAh की होगी और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें:रियलमी GT सीरीज का पावरफुल फोन, लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक

Alcatel V3 Pro

टिपस्टर के अनुसार यह फोन भी 6.7 इंच के एचडी+ रेजॉलूशन वाले LCD पैनल के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में प्रोसेसर के तौर पर आपको डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह डिवाइस 5200mAh की बैटरी से लैस होगा, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।