हो गया कन्फर्म! इस दिन आ रहा है Nothing Phone (3), बेहद अनोखा होगा डिजाइन
पावरफुल फीचर्स के साथ यूनीक स्मार्टफोन डिजाइन का मजा चाहिए तो Nothing के डिवाइसेज आपकी पसंद बन सकते हैं। अब सामने आया है कि कंपनी जुलाई महीने में Nothing Phone (3) पेश करेगी।

अमेरिकी ब्रैंड Nothing ने ऑफीशियल घोषणा की है कि उसका अगला स्मार्टफोन, Nothing Phone (3) जुलाई, 2025 में लॉन्च होने जा रहा है। इस डिवाइस को लेकर टेक वर्ल्ड और यूजर्स सभी एक्साइटेड हैं। पहले OnePlus के को-फाउंडर रह चुके, Nothing के फाउंडर Carl Pei ने इस बार भी एक ऐसे प्रोडक्ट का वादा किया है जो ट्रेडिशनल स्मार्टफोन्स से हटकर होगा। दावा है कि यह फोन ना सिर्फ पावरफुल होगा बल्कि अपनी यूनीक डिजाइन लैंग्वेज के चलते भी अलग दिखेगा।
Nothing Phone (1) और Phone (2) को मार्केट में मिली सफलता से साफ हो गया है कि यूजर्स को अब भी यूनीक डिजाइन और स्मूद इंटरफेस वाले फोन पसंद आते हैं। Glyph Interface, ट्रांसपेरेंट बैक डिजाइन और क्लीन Android UI जैसे फीचर्स ने Nothing को एक नया 'कूल फैक्टर' ऑफर किया है, जो खासकर युवा यूजर्स को खूब पसंद आया। अब उम्मीद की जा रही है कि यह फोन अपने पिछले वर्जन्स की तुलना में कहीं ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर, बेहतर कैमरा क्वॉलिटी और स्मार्ट AI फीचर्स के साथ आएगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
ऐसा होगा नए फोन का प्रोसेसर
कंपनी ने फिलहाल स्पेसिफिकेशंस को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि Phone (3) में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसके साथ फोन फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस दे सकेगा। इसके अलावा Glyph Interface को और ज्यादा काम का और इंटरेक्टिव बनाए जाने की भी रिपोर्ट्स हैं। बैटरी लाइफ, चार्जिंग स्पीड और सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन में भी सुधार किया जा सकता है।
Nothing Phone (3) का लॉन्च इसलिए भी खास है क्योंकि यह ब्रैंड अब खुद को एक लिमिटेड मार्केट के लिए नहीं बल्कि मेनस्ट्रीम के स्मार्टफोन मार्केट के लिए डिजाइन कर रहा है। कंपनी ने लगातार अपने डिवाइसेज के साथ ग्लोबल मार्केट में यूजरबेस बढ़ाया है और इसके फोन्स में मिलने वाला यूनीक Nothing OS भी बेहद क्लीन और सॉफ्टवेयर-रिच है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।