iQOO का धमाल: 16GB रैम, 6800mAh बैटरी, 144Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आया गेमिंग फोन iQOO Neo10 Pro plus launched with 144Hz LTPO OLED display 6800mAh battery 16GB RAM check price and all features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO Neo10 Pro plus launched with 144Hz LTPO OLED display 6800mAh battery 16GB RAM check price and all features

iQOO का धमाल: 16GB रैम, 6800mAh बैटरी, 144Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आया गेमिंग फोन

iQOO ने दमदार गेमिंग फोन iQOO Neo10 Pro+ स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन की खासियत इसमें 144Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm SoC, 6800mAh की विशाल बैटरी है जो 25 मिनट में 70% चार्ज हो जाती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

iQOO ने अपनी Neo10 सीरीज के तहत दमदार गेमिंग फोन iQOO Neo10 Pro+ स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन शक्तिशाली स्पेसिफिकेशन्स और आधुनिक तकनीक से लैस है, जो इसे गेमिंग और परफॉर्मेंस के शौकीनों के लिए एक शानदार ऑप्शन बनाता है। आइए इस फोन की कीमत, उपलब्धता, और प्रमुख फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। फोन की खासियत इसमें 144Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm SoC, 6800mAh की विशाल बैटरी है जो 25 मिनट में 70% चार्ज हो जाती है।

iQOO का धमाल: 16GB रैम, 6800mAh बैटरी, 144Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आया गेमिंग फोन

iQOO Neo10 Pro+ कीमत और उपलब्धता

iQOO Neo10 Pro+ की कीमत इस प्रकार है:

- 12GB + 256GB: ¥2799 (लगभग 33,215 रुपये)

- 16GB + 256GB: ¥3099 (लगभग 36,775 रुपये)

- 12GB + 512GB: ¥3299 (लगभग 39,150 रुपये)

- 16GB + 512GB: ¥3499 (लगभग 41,520 रुपये)

- 16GB + 1TB: ¥3999 (लगभग 47,455 रुपये)

यह फोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध है। भारत में लॉन्च की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। लेकिन टिपस्टर की माने तो फोन भारत में भी लॉन्च होगा।

ये भी पढ़ें:बिना OTP के ऐसे बदलें Aadhaar में अपना मोबाइल नंबर, नहीं रुकेगा कोई काम

iQOO Neo10 Pro+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Neo10 Pro+ में 6.82 इंच का 2K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन का डिज़ाइन प्लास्टिक फ्रेम और ग्लास बैक के साथ आता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm SoC और Adreno 830 GPU द्वारा संचालित है, जिसमें 12GB/16GB LPDDR5X Ultra रैम और 256GB/512GB/1TB UFS 4.1 स्टोरेज के ऑप्शन हैं।

Loading Suggestions...

कंपनी का दावा है कि इस फोन ने AnTuTu में 33.1 लाख से अधिक का स्कोर हासिल किया है। फोन में 50MP IMX921 VCS बायोनिक प्राइमरी कैमरा (f/1.88, OIS) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2) है, साथ ही 16MP फ्रंट कैमरा (f/2.45) है।

इसमें 6800mAh की विशाल बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 25 मिनट में 70% चार्ज हो जाती है और 100W PPS चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित OriginOS 5.0, डुअल सिम, 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, और Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:₹200 से कम में सब फ्री! Jio, Airtel, Vi के धमाकेदार प्रीपेड प्लान्स की पूरी List

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।