अमृत भारत के 15 स्टेशनों में पहली बार गोविंदपुर में लगी लिफ्ट
रांची रेलमंडल के 15 अमृत भारत स्टेशनों में गोविंदपुर रोड स्टेशन पर पहली बार यात्रियों के लिए लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। इस नवनिर्मित स्टेशन का उदघाटन 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो...

रांची, वरीय संवाददाता। रांची रेलमंडल के 15 अमृत भारत स्टेशनों में पहली बार गोविंदपुर रोड स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। नवनिर्मित स्टेशन का उदघाटन 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे। उद्घाटन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद, तोरपा विधायक को भी आमंत्रित किया गया है। रांची रेलमंडल की सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि स्टेशन के निर्माण पर 6.55 करोड़ खर्च हुए हैं और निर्माण समयसीमा में हुआ है। यह स्टेशन हटिया-राउरकेला लाइन पर मौजूद है। इस स्टेशन से रांची, खूंटी और राउरकेला जैसे बड़े शहरों से जुड़ाव होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।