Massive Hanuman Jayanti Celebrations in Lakhimpur Devotees Distribute Prasad and Sharbats बड़े मंगल पर गूंजे बजरंगबली के जयकारे, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMassive Hanuman Jayanti Celebrations in Lakhimpur Devotees Distribute Prasad and Sharbats

बड़े मंगल पर गूंजे बजरंगबली के जयकारे

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में बड़े मंगलवार पर भक्तों की भारी भीड़ मन्दिरों में उमड़ी। भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया। सड़कों पर प्याऊ और भंडारे लगाए गए, जहां शर्बत और बूंदी का प्रसाद बांटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 21 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
बड़े मंगल पर गूंजे बजरंगबली के जयकारे

लखीमपुर/शारदानगर। बड़े मंगलवार पूरा जिला बजरंगबली की भक्ति में सराबोर नजर आया। सुबह से ही मन्दिरों में भक्तों की कतारें लग गईं। विधि विधान से पूजा अर्चना की। हनुमान चालीसा, सुन्दरकांड का पाठ चलता रहा। मन्दिर परिसर जयकारों से गूंजते रहे। मन्दिरों में दर्शन पूजन के साथ ही भक्तों ने मन्दिरों के बाहर, सड़कों के किनारे शिविर लगाकर भक्तों को प्रसाद बांटा। किसी ने राहगीरों को शर्बत पिलाया तो किसी ने बूंदी का प्रसाद बांटा। वहीं सब्जी पूडी व चना हलवा का प्रसाद भी बांटा गया। शारदा नगर क्षेत्र के बालाजी मंदिर शारदा नगर पर दूसरे बड़े मंगल पर बालाजी के दर्शन करने के लिए उमड़ी लाखों की श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी।

उसको संभालने के लिए थाना शारदा नगर का पूरा स्टाफ थाना निघासन, थाना फूल बेहड़, थाना कोतवाली, थाना खीरी मौजूद रही। कई बार तो जाम की बनी रही। बजरंगबली का भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरण की शुरुआत हुई। वन विभाग की रेंज कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जंगलीनाथ मन्दिर गेट पर प्रसाद वितरण की शुरुआत की। यहां भक्तों को मीठी बूंदी, पूड़ी सब्जी खिलाई गई। वहीं पीडब्ल्यूडी परिसर स्थित मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण की शुरुआत हुई। निर्माण खंड तीन के अधिशासी अभियंता अनिल यादव ने विभाग के अधिकारियों के साथ पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण शुरू कराया। विकास भवन के सामने स्थित हनुमान मन्दिर के बाहर कई जगह पर प्रसाद वितरण चलता रहा। वहीं खीरी रोड, डीसी रोड मेला मैदान रोड, भुइफोरवानाथ मन्दिर परिसर के बाहर प्रसाद वितरण चलता रहा। इसके अलावा राजाजीपुरम स्थित नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद शर्बत वितरण किया गया। राहगीरों को रोककर शर्बत पिलाया गया। शाम को यहां सामूहिक सुन्दरकांड का पाठ आयोजित किया गया। राजापुर स्थित वीर बाबा मन्दिर में सुबह से देर रात तक भक्तों की कतारे लगी रहीं। मन्दिर जयकारों से गूंजता रहा। यहां कई जगह पर भंडारों का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा सीतापुर रोड पर कई जगह प्रसाद वितरित किया गया। गोला गोकर्णनाथ। जेठ के दूसरे बड़े मंगल पर जगह जगह प्याऊ लगाए गए भंडारे कर प्रसाद वितरित किया गया। जेठ के दूसरे बड़े मंगल पर मोहम्मदी रोड, लखीमपुर रोड समेत तमाम जगह भक्तों ने भंडारे कराये, तमाम जगह हनुमत भक्तों ने प्याऊ लगा कर लोगों को शर्बत पिला कर पुण्य कमाया। यह काम पूरे दिन चलता रहा। बालाजी के भजनों से गूंजा शहर पलियाकलां। मंगलवार को ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल पर पलिया के प्रमुख व्यापारी व समाजसेवी राकेश गर्ग पप्पी के द्वारा मां वैष्णों किराना स्टोर संपूर्णानगर रोड पर बजाज शोरूम के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद वितरण से पूर्व सभी भक्तजनों के द्वारा प्राचीन श्री हनुमान मठिया मंदिर पुराना बाजार पर विधि विधान से पूजन अर्चन कर प्रसाद का भोग लगाने के उपरांत भंडारा प्रारंभ हुआ। आयोजित भंडारे में हजारों भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में मुख्य रूप से जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अमित महाजन, प्रमुख व्यापारी राकेश गर्ग पप्पी, सुनील गुप्ता आदि ने सेवा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।