पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मासूम की मौत
Hathras News - फोटो 70 मृतक शोएब का फाइल फोटो पानी से भरी बाल्टी में से मासूम की मौतपानी से भरी बाल्टी में से मासूम की मौतपानी से भरी बाल्टी में से मासूम की मौतपानी

सासनी के गांव गडऊआ में दोपहर के वक्त हुआ हादसा जिला अस्पताल से गंभीर हालत में किया गया रैफर,मौत इकलौते बच्चे की मौत हो जाने से परिवार में मचा कोहराम हाथरस-सासनी, संवाददाता। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव गड़ऊआ में मंगलवार दोपहर को डेढ़ साल का बच्चा घर में रखी पानी से भरी बाल्टी के साथ खेल रहा था। तभी वह मुंह के बल बाल्टी में लटक गया, जिसे निकालकर परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया। उपचार से पूर्व ही बच्चे की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
शाहरूख मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। मजदूर का डेढ़ वर्षीय पुत्र शोएब मंगलवार दोपहर को घर की गैलरी में रखी पानी से भरी बाल्टी से खेल रहा था। बच्चे की मां शबाना घर के कार्य में व्यस्त थी। दोपहर करीब तीन बजे शोएब पानी से भरी बॉल्टी से मुंह के बल लटक किया। तभी उसकी मां की नजर बच्चे पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। परिजन बच्चे की तबियत बिगड़ने पर उसे आनन फानन जिला अस्पताल लेकर आए। जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालत में बच्चे को रेफर कर दिया। परिजन बच्चे को एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इकलौते बच्चे की मौत होने पर परिजन रोते बिलखते शव को गांव ले गए। जहां तमाम लोग मृतक बच्चे के परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।