संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर्ड होमगार्ड की मौत
Rampur News - दढ़ियाल के टांडा थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड होमगार्ड उमेश सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी बेटी हेमलता ने हत्या की आशंका जताई है। कुछ दिन पहले परिवार में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पिता...

दढ़ियाल। टांडा थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची होमगार्ड की बेटी ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। टांडा थाना क्षेत्र के दढ़ियाल चौकी के गांव महमूदपुर पीपली नायक के कस्बा निवासी उमेश सिंह 62 वर्ष होमगार्ड विभाग में कार्य करते थे। अब काफी समय से वह अपने घर पर ही परिवार से साथ रह रहे थे। सोमवार को उमेश सिंह की मौत हो गई। मृतक के एक बेटा और दो बेटी है। सूचना पर पहुंची मृतक की बड़ी बेटी हेमलता ने पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की बड़ी बेटी हेमलता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी भाई भाभी सहित भाभी का एक भाई और दो बहनों ने मेरे माता-पिता के साथ झगड़ा किया। उसके बाद पुलिस को भी बुला लिया था। उनकी मां एक पैर से विकलांग है, उसके साथ भी मारपीट की थी। जिसके चलते उसके पिता की हार्ट अटैक से मौत हुई है। हालाकिं,मारपीट के मामले की चार दिन पहले ही थाना टांडा में शिकातय की थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।