लाल और पीले अलर्ट के साए में राजस्थान, लू-बारिश से सतर्क रहने की अपील
राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। एक ओर जहां प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में प्री-मानसून गतिविधियों के चलते बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। एक ओर जहां प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में प्री-मानसून गतिविधियों के चलते बारिश की संभावना जताई गई है। 21 मई को राजस्थान के 18 जिलों में लू का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 16 जिलों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, टोंक, जयपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में लू का प्रभाव बना हुआ है। इन जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
विशेषकर बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाओं को तेज धूप में जाने से बचने की चेतावनी दी गई है। गर्म हवाओं के कारण डिहाइड्रेशन, चक्कर आना और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। अस्पतालों में लू से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
बारिश से बदलेगा कुछ इलाकों का मौसम
मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है। कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और जयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर आंधी के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
इन जिलों में स्थानीय स्तर पर बने सिस्टम और अरब सागर से नमी मिलने के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह बारिश प्री-मानसून गतिविधियों का संकेत है और अगले सप्ताह तक कुछ और इलाकों में राहत मिल सकती है।
जयपुर में गर्मी और बादलों की आंखमिचौली
राजधानी जयपुर में भी मौसम दोराहे पर है। सुबह से ही उमस बनी हुई है और आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है, लेकिन दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार हैं। रविवार और सोमवार को भी शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई थी, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली थी।
मौसम विभाग की सलाह
भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को आगाह किया है कि भीषण गर्मी से बचाव के लिए धूप में निकलते समय सिर ढककर रखें, खूब पानी पिएं और शरीर को ठंडा रखने का प्रयास करें। बारिश वाले क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए सुरक्षित स्थानों पर रहना जरूरी है।
राजस्थान में एक ओर गर्मी अपने चरम पर है तो दूसरी ओर कुछ हिस्सों में राहत देने वाली बारिश की संभावना ने लोगों को उम्मीद दी है। मौसम का यह दोहरापन आने वाले दिनों में और अधिक रोचक हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।