Massive Fire in Para Mubarakpur Village DJ and Decoration Warehouse Destroyed डीजे और डेकोरेशन की गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMassive Fire in Para Mubarakpur Village DJ and Decoration Warehouse Destroyed

डीजे और डेकोरेशन की गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

Mau News - पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के पारा मुबारकपुर गांव में मंगलवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 21 May 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
डीजे और डेकोरेशन की गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के पारा मुबारकपुर गांव में मंगलवार की देर शाम डीजे और डेकोरेशन के गोदाम में शार्ट सर्किट से अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। भीषण अगलगी में पांच लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत के पारा मुबारकपुर गांव निवासी रितेश राजभर डीजे संचालन का काम करते हैं। पारा मुबारकपुर गांव में डीजे और डेकोरेशन का सामान रखने के लिए गोदाम बनाए थे।

मंगलवार की देर शाम लगभग 11 बजे अचानक शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलते देख स्थानीय लोगों ने डीजे संचालक को सूचना दिया। साथ ही साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। डीजे संचालक ने घटना की सूचना पुलिस और अग्नि शमन विभाग को दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। भीषण अगलगी में डीजे और डेकोरेशन का रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि भीषण अगलगी में पांच लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया है। लेकिन सूचना के बाद भी अग्नि शमन दल के नहीं पहुंचने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।