मृतक के परिजनों से वीडियो कॉल पर सांसद ने पूछा हालचाल
Chandauli News - फोटो-20-नेगुरा गांव में मृतक के पीड़ित परिजनों से फोन से आजाद समाज पार्टी सांसद चंद्रशेखर आजाद से बात कराते कार्यकर्ता मृतक के परिजनों से वीडियो कॉल

चंदौली, संवाददाता। चंदौली सदर कोतवाली के नेगुरा में बीते शनिवार को हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत के बाद मंगलवार को आजाद समाज पार्टी की टीम मृतक के परिजनों से मुलाकात की। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद से वीडियो कॉल पर बात कराई। पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि सांसद ने परिवार के लोगों से हालचाल लिया। उन्होंने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया कि न्याय के लिए पार्टी साथ खड़ी है। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार का पुलिस प्रशासन आप पर दबाव डालती है तो इसकी जानकारी दें। इस मामले में शासन प्रशासन से बात की जाएगी।
इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान आजाद समाज पार्टी काशीराम चंदौली के पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नंदन कुमार, पूर्व छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्व जिला महासचिव कन्हैया बौद्ध, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, भरत कुमार, अरुण कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, आकाश कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।