Teachers Protest Against Summer Camp Orders Amid Rising Temperatures अनुदेशकों ने की समर कैंप स्थगित करने की मांग, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTeachers Protest Against Summer Camp Orders Amid Rising Temperatures

अनुदेशकों ने की समर कैंप स्थगित करने की मांग

Basti News - बस्ती में, अनुदेशकों ने समर कैंप के खिलाफ डीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियों के दौरान उच्च तापमान को देखते हुए कैंप को स्थगित करने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 21 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
अनुदेशकों ने की समर कैंप स्थगित करने की मांग

बस्ती, निज संवाददाता। उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय में होने वाले समर कैंप के विरोध में अनुदेशकों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया की 20 मई से 15 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश हैं। मौसम की गंभीरता को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में अप्रैल से शिक्षण कार्य में परिवर्तन करते हुए सुबह साढ़े सात से दोपहर 12 बजे तक किया गया। मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार मई के अन्तिम सप्ताह से 15 जून तक तापमान 45 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

विभाग की ओर से 21 से 15 जून तक अनुदेशकों को समर कैंप संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। संगठन ने समर कैंप को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की मांग की है। समर कैंप स्थगित नहीं होने पर अनुदेशकों का कार्यकाल 11 माह 29 दिन करने, मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि, अनुदेशकों के साथ कोई घटना होने पर परिवार को आर्थिक मदद समेत अन्य मांगों पर विचार करने के लिए कहा। इस दौरान प्रदेश मंत्री आनंद विक्रम शाह, नीरज कुमार, उमेश यादव, अमित सिंह, मयंक श्रीवास्तव, कपिल देव वर्मा, अनूप सिंह, सत्यपाल राठौड़, श्वेता मिश्रा, तेज बहादुर यादव, चंद्र प्रकाश गोस्वामी, आजाद कुमार, रवि सिंह व अन्य अनुदेशक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।