Brothers Assaulted Over Bike Incident Report Filed मजदूरी करने जा रहे भाइयों को पीटा, रिपोर्ट, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBrothers Assaulted Over Bike Incident Report Filed

मजदूरी करने जा रहे भाइयों को पीटा, रिपोर्ट

Rampur News - टांडा के धनुपुरा गांव में बाइक रोकने पर दो भाइयों को गालियां दी गई और मारपीट की गई। बच्चे बाइक के सामने आ गए थे, जिसके बाद माजिद ने गालियां देना शुरू किया। विरोध करने पर दोनों भाइयों को जातिसूचक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 21 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
मजदूरी करने जा रहे भाइयों को पीटा, रिपोर्ट

टांडा। बाइक के सामने बच्चे आ जाने को लेकर दो सगे भाइयों ने मिलकर गालियां दी, विरोध करने पर, दोनों भाइयों को मारपीटकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया। पीड़ित ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के गांव धनुपुरा निवासी अंकल सोमवार को सुबह अपने भाई दीपक के साथ बाइक से मजदूरी करने के लिए रामपुर जा रहा था। ग्राम सिहोरा के सामने जनता इंटर कालेज के पास पहुंचे तो, अचानक बच्चे बाइक के सामने आ गए। बच्चों को देखते ही बाइक को रोक लिया। बाइक को रोकने के बाद ही ग्राम धनुपुरा निवासी माजिद ने आते ही दोनों को गालियां देना शुरू कर दी।

गालियों का विरोध करने पर माजिद अली अंकुल और उसके भाई दीपक के साथ मारपीट करने लगा। और दोनों जान से मारने की धमकी और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर अपमानित करते हुए मारपीट की। अंकुल ने माजिद अली, राशिद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।