विद्युत समस्याओं के समाधान को लेकर भाकियू ने बिजलीघर पर किया धरना प्रदर्शन
Muzaffar-nagar News - किसान यूनियन ने ब्लॉक अध्यक्ष संजय त्यागी के नेतृत्व में चरथावल में टूटा खम्बा और बिजली की कटौती के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। किसानों को सिंचाई में परेशानी हो रही थी। पुलिस और विद्युत विभाग के...

कई दिनों से टूटा खम्बा न बदले जाने,बिजली की अंधाधुंध कटौती आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष संजय त्यागी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी एवं अवर अभियंता ने तुरंत समस्या के समाधान का आश्वासन देते कर धरने को समाप्त कराया। चरथावल कस्बे में मास्टर मुरसलीन के नलकूप पर कई दिनों से खंबा टूटा पड़ा है। बार-बार विद्युत अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी खंबे को नहीं बदला गया। वही भीषण गर्मी में बिजली की अंधाधुंध कटौती की जा रही है जिस कारण किसानों को सिंचाई करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों के बिल अधिक आ रहे हैं। आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन की सूचना पर चरथावल पर भारी निरीक्षक जसवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे वहीं विद्युत विभाग की ओर से अवर अभियंता मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याएं।अवर अभियंता ने अपने अधिकारियों से किसानों की वार्ता कराई। अमर अभियंता द्वारा मौके पर खंबा बदले जाने एवं अन्य कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया। उसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया।इस अवसर पर रोबिन मंडेर, सलीम,मुरसलीन,धमेंद्र प्रधान,दीपक प्रधान,आलम,सत्तार,फरमान धोनी,जावेद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।