ट्रांसफॉर्मर पर प्रोटेक्शन यूनिट लगाने चढ़े पश्चिम बंगाल के मिस्त्री की मौत
Maharajganj News - परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल के समीप ढाई सौ केवीए के ट्रांसफार्मर

परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल के समीप ढाई सौ केवीए के ट्रांसफार्मर पर प्रोटेक्शन के लिए टेलनेस यूनिट लगाने चढ़ा मिस्त्री हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर श्यामदेउरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विद्युत महकमा सौ केवीए से अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर टेलनेस प्रोटेक्शन यूनिट लगवा रहा है। इस यूनिट की खासियत है कि बिजली खपत का लोड बढ़ते ही इसमें लगाया जाने वाला फ्यूज उड़ जाएगा।
इससे ट्रांसफार्मर फूंकने से बच जाएगा। परतावल क्षेत्र में यह यूनिट लगाने के लिए घुघली क्षेत्र के बारीगांव निवासी एक कांट्रेक्टर को ठेका पर काम मिला है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मुंशीपुरा बामन ग्राम निवासी जियाऊल हक शेख पुत्र जमरूद्दीन शेख (45) अपने गांव के ही निवासी अब्दुल अलीम पुत्र नूर मोहम्मद के साथ ठेका पर काम करने के लिए आया था। ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के दौरान नहीं कटी थी बिजली: परतावल क्षेत्र में टेलनेस यूनिट लगाने का कार्य कई दिन से चल रहा है। ठेकेदार के मुताबिक मंगलवार को घटना से पहले जियाऊल हक शेख दो ट्रांसफार्मर पर प्रोटेक्शन यूनिट लगा चुका था। इसके पहले पॉवर हाउस से शटडाउन लिया गया था। तीसरा प्रोटेक्शन यूनिट लगाने के दौरान यह घटना हुई। विभाग के मुताबिक ठेकेदार के लाइनमैन प्रोटेक्शन यूनिट लगाने से पहले शटडाउन लेते हैं। उसका पूरा ब्योरा दर्ज होता है। काम खत्म होने के बाद शटडाउन लेने वाले लाइनमैन के दोबारा फोन पर आपूर्ति बहाल होती है। विद्युत विभाग के एसडीओ के मुताबिक परतावल सीएचसी के समीप ट्रांसफार्मर लगाने के लिए शट डाउन नहीं लिया गया था। इसका कोई डेटा एंट्री नहीं है। वहीं ठेकेदार के कर्मियों का कहना है कि शटडाउन लिया गया था। घटना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी प्रारंभिक जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि शटडाउन लिया गया था या नहीं? हाई टेंशन करंट से मौत की सूचना पर विद्युत विभाग के एसडीओ परतावल चौकी पुलिस पहुंचे। चौकी इंचार्ज जटाशंकर सिंह ने ठेकेदार व शट डाउन देने वाले विद्युत विभाग के लाइनमैन को बुलाकर पूछताछ की। मौत की खबर मिलते ही मालदा से आ रहे परिजन: जियाऊल हक शेख दो भाईयों में छोटा था। परिवार में पत्नी शमीमा के अलावा दो बेटे शफीक व शफीका हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। नाती-पोता भी हैं। ठेकेदार के मुताबिक पिछले दो दशक से जियाऊल उनके पास ठेका पर काम करता था। ठेकेदार के अलावा परतावल चौकी पुलिस भी जियाऊद्दीन के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी। परिवार का एक सदस्य मालदा से महराजगंज आने के लिए घर से निकल गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक गांव भेजा जाएगा। इस संबंध में एसओ श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह का कहना है कि परतावल सीएचसी के समीप टांसफार्मर पर प्रोटेक्शन यूनिट लगाने के दौरान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रकरण में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।