Land Dispute Arises After Stepbrother Receives Property in Jhansi सौतेले भाई के नाम भूमि पर विवाद, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsLand Dispute Arises After Stepbrother Receives Property in Jhansi

सौतेले भाई के नाम भूमि पर विवाद

Jhansi News - झांसी के मऊरानीपुर तहसील के गांव सेवारा दादा में सौतेले भाई को जमीन देने के बाद विवाद शुरू हो गया है। पीड़ित पौत्र रामबाबू यादव और उसकी मां ने एसडीएम से शिकायत की है, आरोप लगाया है कि सौतेले भाई ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 21 May 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
सौतेले भाई के नाम भूमि पर विवाद

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सेवारा दादा ने अपने सौतेले भाई के नाम जमीन कर दी। जिससे विवाद हो गया। यह आरोप पीड़ित पौत्र व उसकी मां ने लगाए हैं। उन्होंने एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में रामबाबू यादव बताया कि पिता प्रताप सिंह सेवारा द्वारा माँ रामादेवी के जीवित होने के दौरान दूसरी शादी गैर कानूनी तरीके से कर ली। जिससे 4 सन्तान हुई। जिसमें 3 बेटियां व एक बेटा है। पिता एवं दादा जी हरनाथ सिंह ने सौतेले भाई रामशंकर द्वारा बहला फुसला कर सम्पूर्ण पैत्रिक सम्पत्ति का दान पत्र रामशंकर के नाम बीती 15 मार्च को सब रजिस्ट्रार मऊरानीपुर से करवा लिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सम्पत्ति में आधा हिस्सा को हड़पवा दिया है। जिससे वह व उनकी मां के जीवन-यापन का जरिया भी छिन गया है। उन्होंने दाखिल खारिज की प्रकिया पर रोक लगाने की मांग की। बताया, मामला कोर्ट में विचाराधीन है। प्रार्थी से जांच कर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।