सम्पत्ति विवाद में दो भाइयों में चले चाकू
Jhansi News - झांसी में फल मण्डी में दो भाइयों के बीच सम्पत्ति विवाद के चलते हंगामा हुआ। छोटे भाई राजा ने आरोप लगाया कि बड़े भाई जफर ने उसे चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने राजा को इलाज के लिए मेडिकल...

झांसी, संवाददाता। फल मण्डी में मंगलवार दोपहर दो भाईयों में चल रहे सम्पत्ति विवाद को लेकर हंगामा मच गया। छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर लहूलुहान करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान अवस्था में छोटे भाई को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के इतवारीगंज निवासी अब्दुल बशीर का बेटा जफर बस स्टैण्ड के पास फल मंडी में आढ़त का काम करता है और दूसरा बेटा राजा फल मंडी में ठेला लगाता है। मंगलवार जफर आढ़त पर था, दोपहर छोटा भाई राजा मण्डी पहुंचा और ठेले से चाकू उठाकर जफर के पास पहुंच गया।
जहां दोनों के बीच सम्पत्ति को लेकर विवाद होने लगा। राजा के हाथ व पेट में चाकू लगने से वह लहूलुहान हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राजा को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। राजा का आरोप है, उसके भाई जफर ने पिता के साथ मिलकर मंडी की दुकान अपने नाम करा ली है। साथ ही उसे पिता के घर से भी निकलवा दिया है। राजा की माने तो वह दुकान में हिस्सा मांगने पहुंचा, तो बड़े भाई ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे चाकू उसके हाथ व पेट में लगने से लहूलुहान हो गया। वहीं जफर ने पुलिस को बताया कि राजा की गलत आदतों के कारण पिता बशीर ने उसे घर से अलग कर दिया। दोपहर में वह उससे झगड़ा करने आढ़त आया था। थाना प्रभारी नवाबाद संतोष अवस्थी ने बताया कि बशीर के दोनों बेटों जफर व राजा का लेन-देन को लेकर विवाद हुआ है। राजा के हाथ व पेट में चाकू लगने से लहूलुहान अवस्था में इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।