Water Crisis in Jhansi Tankers Struggle to Meet Demand Amid Rising Temperatures ट्रैंकरों से बुझाई जा रही प्यास, फिर भी लोग प्यासे, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsWater Crisis in Jhansi Tankers Struggle to Meet Demand Amid Rising Temperatures

ट्रैंकरों से बुझाई जा रही प्यास, फिर भी लोग प्यासे

Jhansi News - झांसी में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट गहरा गया है। 58 वार्डों में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन फिर भी लोग प्यासे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर पेयजल समस्या वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 21 May 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैंकरों से बुझाई जा रही प्यास, फिर भी लोग प्यासे

झांसी, संवाददाता पारा चढ़ते ही प्यास भी बढ़ गई है। कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है। हालात यह है कि रानी के शहर में 58 वार्डों में टैंकरों से प्यास बुझाई जा रही है। फिर भी लोग प्यासे हैं। लहरगिर्द इलाके ट्रैंकर खूब चक्कर लगा रहे हैं। सोमवार को प्रथम में 155 तो द्वतीय में 139 ट्रिप लगाई गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर आयुक्त सत्यप्रकाश के नेतृत्व में पेयजल समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में समस्या के समाधान के लिए टैंकर भेजे जा रहे हैं। पाइप लाइन से 70 एमएलडी पानी मिला। करीब 3 लाख लोगों को पेयजल आपूर्ति की गई।

42 नलकूपों से 2 एमएलडी पानी 15 हजार लोगों को उपलब्ध कराया गया। जहां पाइप लाइन नहीं है। वहां टैंकरों से पेजयल आपूर्ति की गई। विभागीय अफसरों के अनुसार भट्टागांव में 34, खुशीपुरा प्रथम 2, नई बस्ती प्रथम 15, बाहर सैंयर गेट 7, गढिया गांव 18, मसीहागंज 29, नंदनपुरा द्वितीय 16, तालपुरा द्वितीय 94, गुदरी दो, सिमरधा 87, बिजौली 88, लहरगिर्द प्राम 155, सिमराहा 77, डडियापुरा द्वितीय 38, अलीगोल प्रथम 59, लहरगिर्द द्वितीय 139, नईबस्ती द्वतीय 2, ओरछा गेट बाहर द्वितीय 32, बाहर दतियागेट द्वितीय 1, अलीगोल द्वितीय 20, बाहर दतियागेट प्राम 3, नंदनपुरा तृतीय 32, प्रेम गंज प्रथम 1, मेवातीपुरा 18, डडियापुरा प्रथम 129, बाहर ओरछा गेट प्रथम 10, डरू भोंडेला 3 यानी सोमवार को इन वार्डों में टैंकरों ने 1111 चक्कर लगाए। जिससे लोगों की प्यास बुझ सकी। बोले, अफसर अधीशासी अभियंता जलसंस्थान संतोष प्रदीप कुमार जादौन ने बताया कि लगभग 4.44 एमएलडी पानी लगभग 1,08,293 लोगो को पहुँचाने का कार्य किया गया। सोमवार वार्डों में 33 खराब हैण्डपम्प सुधारे गए। जिनमें से 01 हैण्डपम्प में पेयजल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी नहीं आ रहा है। वर्तमान में 2407 हैण्डपंप चालू हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।