गुठनी बीस सूत्री कार्यालय का हुआ उद्घाटन
गुठनी में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी और जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने किया। इस दौरान नवमनोनीत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को सम्मानित किया...

गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बने बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी व जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यालय के उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने नवमनोनीत बीस सूत्री अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को फूल माला से सम्मानित किया। वही प्रखंड मुख्यालय सभागार में बैठक कर बीस सूत्री के नवमनोनीत सदस्यों व अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की निगरानी व उसका लाभ जन-जन तक पहुंचे उस पर चर्चा की गई। बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि आमजनों की सहूलियत के लिए 20 सूत्री कमेटी के गठन से लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।
आमजनों की समस्या का तेजी से निष्पादन हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। मौके पर बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ डॉ विकास कुमार, अंचल नाजिर राजीव कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, समरजीत सिंह, सुनील नारायण सिंह, गुड्डू राय, हरिवंश रजक, अनिल पासवान, नीरज बरनवाल, सुनील ठाकुर, सुदामा पटेल, चंद्रशेखर राय, सोनू तिवारी, रीता देवी, अनिता देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।