Tragic Road Accident Claims Life of Hawker in Harpur Kotwa Family Devastated हसनपुरा में ऑटो की टक्कर में फरीवाले की मौत, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Road Accident Claims Life of Hawker in Harpur Kotwa Family Devastated

हसनपुरा में ऑटो की टक्कर में फरीवाले की मौत

हसनपुरा के हरपुर कोटवा गांव में एक फेरीवाले की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक छोटेलाल साह का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार के पास लाया गया। हादसे की जानकारी परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 21 May 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
 हसनपुरा में ऑटो की टक्कर में फरीवाले की मौत

हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना के हरपुर कोटवा गांव में एक फेरीवाले की सड़क हादसे में मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाकर गांव लाया गया। शव घर पर लाए जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक हरपुरकोटवा निवासी स्व सत्यदेव साह का 40 वर्षीय पुत्र छोटेलाल साह था। उसकी मौत सोमवार की सुबह दो ऑटो की टक्कर में हुई थी, जहां परिजनों की इसकी जानकारी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शाम 7 बजे हुई। परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर सोमवार की रात एक बजे गांव लाकर दूसरे दिन दाह संस्कार मंगलवार को सिसवन घाट पर किया।

सीवान जाने के क्रम में हो या हादसा मृतक छोटेलाल साह फेरी का कार्य करता था। जो कि गांव गांव में जाकर छोटी बच्चे बच्चियों का फ्रॉक आदि की बिक्री करता था। उसी को ले सोमवार की सुबह भाड़े की गाड़ी ई रिक्शा से समान की खरीदारी करने सीवान जा रहा था। तभी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्टेट बैंक समीप सामने आ रही ई रिक्शा से टक्कर हो गई। इसमें छोटेलाल साह बुरी तरह घायल हो गया। वहीं उसकी हालत गंभीर देख उसे सीवान इलाज के लिए भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही हुसैनगंज की पुलिस शव को शिनाख्त करने की काफी कोशिश की। शिनाख्त नहीं होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीर को पोस्ट करवाया। जहां इसकी घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार की देर शाम 7 बजे मिली। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं जैसे तैसे हर कोई सदर अस्पताल पहुंच शव को शिनाख्त कर पोस्टमार्टम करवाया। मृतक दो भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक छोटेलाल साह दो भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। सभी भाई बहनों की शादी हो चुकी है। वहीं मृतक से तीन पुत्र तथा एक पुत्री है। जिसमें सुन्दरजीत साह, अमरजीत साह, अमन, राधिका कुमारी। इस घटना के बाद पत्नी सीता देवी के अलावा भाई बहनों और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक पूरे घर का सहारा था। उसकी मौत हो जाने के बाद से अब यह चिंता सता रही है कि आखिरकार उसकी मौत के बाद परिवार के लिए पालन पोषण का खर्च कोन उठाएगा। घर का खर्च कैसे चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।