Grand Urs and Qawwali Program at Hazrat Makhdum Syed Mir Abdul Malik Shah s Shrine in Hasanpura सैयद मीर अब्दुल मलिक का उर्स मुकद्दस 22 को, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGrand Urs and Qawwali Program at Hazrat Makhdum Syed Mir Abdul Malik Shah s Shrine in Hasanpura

सैयद मीर अब्दुल मलिक का उर्स मुकद्दस 22 को

हसनपुरा में हर साल की तरह इस साल भी महबूब अलअवलिया हजरत मखदूम सैयद मीर अब्दुल मलिक शाह के मजार पर भव्य उर्स और कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 22 मई को जलसे और 23 मई को कव्वाली के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 21 May 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
सैयद मीर अब्दुल मलिक का उर्स मुकद्दस 22 को

हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग स्थित महबूब अलअवलिया हजरत मखदूम सैयद मीर अब्दुल मलिक शाह अलै. र. के मजार पर लगने वाके हर साल की तरह इस साल भी भव्य उर्स व कव्वाली का प्रोग्राम काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। इस उर्स कमिटी के खादिम खानकाह मोहम्मद नसीरुद्दीन शाह, फरियाद अहमद, गुलाम रसूल, अली अहमद ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उर्स मुकद्दस का प्रोग्राम काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। ये दो दिवसीय प्रोग्राम में 22 मई को भव्य जलसा, 23 मई को कव्वाली का भव्य आयोजन होने वाला है।

जहां जलसे में अल्लामा मौलाना अमजद नूरानी चतुर्वेदी साहब सीतामढ़ी, शायर ए इस्लाम मिशालुद्दीन साहब मुजफ्फरपुर, हजरत क़ारी क़यामुद्दिन साहब कुशीनगर यूपी, मौलाना सैयद डॉ. एजाज अहमद मिस्बाही साहब, शायर ए इस्लाम अकबर सिवानी, शायर ए इस्लाम हसमुद्दीन हैदरी साहब के अलावा दर्जनों उलेमा व कराम शिरकत करते हुए अपने कलाम से नवाजेंगे। वहीं 23 मई को भव्य कव्वाली का प्रोग्राम होना है। जिसमें कव्वाल इश्तियाक भारती गाजीपुर यूपी और लियाकत अली चिश्ती गोरखपुर के बीच मुकाबला होगा। इसके पहले 22 मई को कुरानख्वानी, चादरपोशी की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।