इजरायल का ‘आयरन डोम दुनिया का सबसे प्रभावी रक्षा कवच
आयरन डोम एक एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे इजरायल ने अल्प दूरी की हवाई हमलों से सुरक्षा के लिए विकसित किया है। यह सिस्टम दुश्मन की मिसाइलों को हवा में ही पहचानकर नष्ट करता है। इसकी सफलता दर 90% से अधिक है...

नोट : इस बॉक्स को अमेरिका के गोल्डन डोम के साथ ले सकते हैं। .............................................................. इजरायल, एजेंसी। ‘आयरन डोम एक एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे इस्राइल ने अल्प दूरी की मिसाइलों, रॉकेटों और मोर्टार जैसे हवाई हमलों से बचाव के लिए विकसित किया है। यह सिस्टम दुश्मन द्वारा छोड़ी गई मिसाइलों को हवा में ही पहचानकर उन्हें बीच रास्ते में ही नष्ट कर देता है, जिससे ज़मीन पर जान-माल का नुकसान नहीं होता। 2007 में इसकी डिजाइनिंग शुरू हुई और 2011 में इसे तैनात किया गया। आयरन डोम की सफलता दर 90% से अधिक मानी जाती है। यानी यह 10 में से 9 हमलों को हवा में ही नष्ट कर देता है।
यह सिस्टम मिसाइल लॉन्च होने के कुछ ही सेकंड में जवाब देने में सक्षम है। इसे कहीं भी तैनात किया जा सकता है और यह बहुत तेजी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जा सकता है। यह अपेक्षाकृत कम लागत में नागरिक इलाकों को सुरक्षा देने वाला सिस्टम है। यह सिस्टम लगभग 4 किलोमीटर से 70 किलोमीटर की दूरी तक दागी गई मिसाइलों को रोकने में सक्षम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।