अंधेरे में चल रहे रैकेट से उठा पर्दा, तीन बसे सीज
Jhansi News - झांसी में गोरखपुर से आने वाले यात्रियों को जबरन बसों में बैठाकर मोटी कमाई करने वाले रैकेट पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई की। तीन बसों को सीज किया गया और अन्य बसों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों...

झांसी। गोरखपुर से आने वाले यात्रियों को जबरन बसों में बैठाकर मोटी कमाई करने वालों पर परिवहन विभाग ने मुहिम छेड़ दी है। तीन बसों को सीज किया गया है और अन्य बसों पर भी जल्द कार्रवाई किए जाने की सम्भावना है। रेलवे स्टेशन से उतरकर बसों के जरिए सफर करने वाले यात्रियों को एक रैकेट के जरिए फंसाने का धंधा पिछले काफी दिनों ने रात के अंधेरे में फल-फूल रहा था। अफसरों के ध्यान न देने पर अब रैकेट चलाने वाले गुण्डागर्दी पर उतर आए और खुलेआम टेबिल मेज लगाकर ऐसे यात्रियों को बस स्टैण्ड जाने से रोककर प्राइवेट बसों में ठूसकर भेजने का काम करने लगे।
इसमें स्टेशन के बाहर खड़े होने वाले ऑटो चालकों से लेकर बस माफिया शामिल थे। उक्त पूरा प्रकरण जब परिवहन विभाग के पहुंचा तो अफसरों की नींद टूटी और कार्रवाई के लिए तैयार हुए। मौके पर जांच पड़ताल की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया और परिवहन विभाग ने तीन बसों को सीज कर लिया। सवारियों को परिवहन विभाग की बसों से भेजा गया। साथ ही सड़क पर टिकट बुकिंग ऑफिस पर भी छापामारी कर दस्तावेज जब्त कर लिए। एआरटीओ संजीत ने बताया कि मामले की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।