Wheat Purchase Centers Shut Down in Uttar Pradesh Amidst Farmers Cash Payment Issues मंडी समिति में सात गेहूं खरीद केंद्र पड़े हैं बंद, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsWheat Purchase Centers Shut Down in Uttar Pradesh Amidst Farmers Cash Payment Issues

मंडी समिति में सात गेहूं खरीद केंद्र पड़े हैं बंद

Sambhal News - उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीद का समय 1 मार्च से 15 जून तक था, लेकिन नौ में से सात खरीद केंद्र पहले ही बंद हो गए हैं। अधिकारियों की लापरवाही और किसान को नगद भुगतान में कठिनाई के कारण खरीद धीमी रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 21 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
मंडी समिति में सात गेहूं खरीद केंद्र पड़े हैं बंद

प्रदेश में गेहूं खरीद का समय एक मार्च से 15 जून तक निर्धारित किया गया था। मंडी समिति में गेहूं खरीद के लिए नौ खरीद केंद्र बनाए गए थे। जिसमें सात खरीद केंद्र समय से पहले ही बंद हो गए हैं। जबकि दो संचालित है। इस बार अधिकारी भी गेहूं खरीद को लेकर लापरवाह दिखे। मंडी समिति में आरएफसी के दो, नैफैड के दो, दो एफसीआई, तीन पीसीएफ गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए थे। जिसमें छह मंडी समिति में तथा तीन मंडी समिति से आगे क्रय विक्रय समिति में लगाए गए थे। इन खरीद केंद्रो पर एक मार्च से खरीद होनी थी।

प्रदेश में खरीद की तैयारी पूरी न होने के कारण 15 मार्च से खरीद शुरू कराई गई थी। गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था। गेहूं की खरीद की रफ्तार शुरू से ही धीमी रही। इसी का परिणाम है कि मंडी समिति में नैफैड के दो गेहूं खरीद केंद्रों को छोडकर सभी सात खरीद केंद्र बंद हो गए हैं। हालांकि इन खरीद केंद्रों के बैनर लगे हुए है, लेकिन कोई वारदाना आदि नहीं है। जबकि नैफेड पर खरीद हो रही है। खरीद केंद्र बंद होने के पीछे जिम्मेदारों की लापरवाही भी रही है। क्योंकि इस बार अधिकारियों ने खरीद केंद्रो का निरीक्षण आदि कम किया। अब ऐसे में गेहूं का लक्ष्य पूरा होने से रहा। ----------------- गेहूं खरीद केंद्र बंद होने के पीछे बाहर अधिक दाम में खरीद होना चन्दौसी। गेहूं खरीद केंद्र कम होना और गेहूं खरीद केंद्र समय से बंद होने के पीछे सबसे बड़ा कारण किसान को नगद भुगतान न होना। गेहूं खरीद केंद्र पर भुगतान के लिए किसान को काफी पापड़ बेलने पड़ते है तब कहीं जाकर उसके हाथ में धनराशि आती है। ऐसे में अगर किसान को गेहूं का भाव अधिक मिले और वह भी नगद मिले तो वह गेहूं खरीद केंद्र पर न जाकर बाहर गेहूं बेचेंगा। इसी लिए किसान गेहूं खरीद केंद्र पर कम पहुंचा। -------------- क्या कहते हैं जिम्मेदार अभी गेहूं खरीद केंद्र बंद नहीं किए गए, मोबाइन केंद्र चालू हैं। जहां तक है कि कर्मचारी गांव में सर्वे कर खरीद के लिए गए होंगे। खरीद केंद्र बंद होने की जानकारी की जा रही है। अगर जांच में बात सही पाएगी तो कार्रवाई की जाएगी। - संजीव राय जिला विपणन अधिकारी संभल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।