Beer Smuggling Bust 175 5 Liters Seized in Kishanganj Two Arrested लग्जरी कार से ले जाया जा रहा 175.5 लीटर बीयर जप्त, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBeer Smuggling Bust 175 5 Liters Seized in Kishanganj Two Arrested

लग्जरी कार से ले जाया जा रहा 175.5 लीटर बीयर जप्त

लग्जरी कार से ले जाया जा रहा 175.5 लीटर बीयर जप्त लग्जरी कार से ले जाया जा रहा 175.5 लीटर बीयर जप्त लग्जरी कार से ले जाया जा रहा 175.5 लीटर बीयर जप्त

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 21 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
लग्जरी कार से ले जाया जा रहा 175.5 लीटर बीयर जप्त

किशनगंज। संवाददाता उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को किशनगंज ब्लॉक चौक के पास एक कार से ले जाया जा रहा 175.5 लीटर बीयर जप्त किया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में चालक विकास कुमार गिरियक नालंदा व नीतीश काजीपुर वैशाली का रहने वाला है। कार्रवाई उत्पाद निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गई। उत्पाद टीम को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम रामपुर चेक पोस्ट व ब्लॉक चौक के पास निगरानी रखने लगी। तभी एक कार बंगाल की ओर से ब्लॉक चौक होते हुए आगे बढ़ रही थी।

कार चालक को रुकवाया गया। कार की तलाशी लेने पर शराब बरामद किया गया। उत्पाद टीम को बंगाल से किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर उत्पाद टीम रामपुर चेक पोस्ट व किशनगंज - बहादुरगंज पथ पर कदमरसुल व ब्लॉक चौक के पास तैनात हो गई। तभी एक कार बंगाल से आगे बढ़ रही थी। शराब किस जगह से लोड किया गया था, इसकी जांच की जा रही है। शराब को बंगाल से किशनगंज, कोचाधामन,अररिया के रास्ते बेगूसराय ले जाए जाने की योजना थी। टीम ये पता लगा रही है कि इससे पूर्व भी शराब की तस्करी की गई थी या नहीं। इसके गिरोह में और कौन-कौन से लोग शामिल थे। उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि मद्य निषेध अधिनियम को लागू करवाना हमारी प्राथमिकता में है। इसी के मद्देनजर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बंगाल सीमा समीप होने के कारण लगातार सतर्कता बरती जाती है। सतर्कता बरत कर क्षेत्र में निगरानी रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।