Saharsa Achieves 98 Target in Kharif Marketing Season 2024-25 for Rice Procurement सीएमआर आपूर्ति में सहरसा राज्य छठे स्थान पर कायम, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSaharsa Achieves 98 Target in Kharif Marketing Season 2024-25 for Rice Procurement

सीएमआर आपूर्ति में सहरसा राज्य छठे स्थान पर कायम

सहरसा जिले ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 0.57 लाख एमटी के लक्ष्य के विरूद्ध 8490 किसानों से 0.56 लाख एमटी धान की अधिप्राप्ति कर 98 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है। सभी किसानों को न्यूनतम समर्थन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 21 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
सीएमआर आपूर्ति में सहरसा राज्य छठे स्थान पर कायम

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विकेन्द्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था के तहत खरीफ विपणन् मौसम वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सहरसा जिला को निर्धारित लक्ष्य 0.57 लाख एमटी के विरूद्ध 8490 किसानों से 0.56 लाख एमटी धान की अधिप्राप्ति की गयी है। इस प्रकार निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 98 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हुई है। सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त हो चुका है। जिला प्रशासन द्वारा निभायी गयी महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार के द्वारा पत्र जारी कर जिलाधिकारी, सहरसा को उनके सराहनीय कार्यों को लेकर धन्यवाद प्रेषित की गयी है।

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धान अधिप्राप्ति के माध्यम से किसानों (रैयत व गैर रैयत) के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पैक्स व व्यापारमंडल के माध्यम से सरकार को अपना धान बेचा जाता है। दूसरी तरफ अधिप्राप्ति किए गए धान का मिलिंग कराकर बिहार राज्य खाद्य निगम, सहरसा को अधिप्राप्ति के समतुल्य सीएमआर (कस्टम मिलिंग राइस) की आपूर्ति की जाती है, जिसे जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लाभुक को अनाज की आपूर्ति की जाती है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सहरसा जिला में अधिप्राप्ति किए गए धान के समतुल्य सीएमआर के विरूद्ध 78.93 प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, सहरसा को की जा चुकी है। सीएमआर आपूर्ति में सहरसा जिला वर्तमान में राज्य स्तर पर छठे स्थान पर कायम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।