बायसी डिग्री कॉलेज छात्रावास को चालू करने की मांग को लेकर कुलपति से मुलाकात
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बायसी डिग्री कॉलेज छात्रावास को चालू करने की मांग को लेकर छात्र राजद के शिष्टमंडल

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बायसी डिग्री कॉलेज छात्रावास को चालू करने की मांग को लेकर छात्र राजद के शिष्टमंडल ने मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह से मुलाकात की। मौके पर छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह से मुलाकात कर अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय बायसी के छात्रावास को अविलंब छात्र-छात्राओं के लिए खोलने की मांग की। मुलाकात के दौरान मोहम्मद बिस्मिल ने कुलपति को बताया कि बायसी कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रायः सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। कॉलेज में नामांकन के बावजूद उन्हें आवास की सुविधा नहीं मिलने के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
खासकर छात्राओं को सुरक्षित और सुलभ आवास न होने की वजह से पढ़ाई छोड़ने तक की नौबत आ रही है। कुछ छात्र निजी कमरों में अत्यधिक किराया देकर रह रहे हैं, जबकि कई ऐसे भी हैं जो लंबी दूरी तय कर रोजाना कॉलेज आने को मजबूर हैं। बिस्मिल ने यह भी बताया कि कॉलेज परिसर में छात्रावास भवन पहले से मौजूद है, जिसमें आवश्यक आधारभूत सुविधाएं भी हैं, लेकिन प्रशासनिक अनुमति न होने के कारण छात्रावास अब तक बंद है। यह स्थिति छात्रों के शैक्षणिक विकास में बाधा उत्पन्न कर रही है। छात्र राजद के प्रतिनिधियों ने कुलपति से आग्रह किया कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही छात्रावास को खोलने की दिशा में ठोस पहल की जाए। कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएंगे, ताकि छात्र-छात्राओं को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।