Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Requests 100 Doctors for PHCs and APHCs in Seven Blocks
सात प्रखंडों के लिए विभाग से मांगे गये डॉक्टर
मुजफ्फरपुर के सात प्रखंडों के पीएचसी और एपीएचसी के लिए 100 डॉक्टरों की मांग की गई है। सीएस डॉ. अजय कुमार ने विभाग को पत्र लिखकर खाली पदों पर शीघ्र चिकित्सक बहाल करने का अनुरोध किया है। इन प्रखंडों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 May 2025 06:30 AM

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जिले के सात प्रखंडों के पीएचसी और एपीएचसी के लिए विभाग से डॉक्टर मांगे गए हैं। इसके लिए सीएस डॉ अजय कुमार ने मंगलवार को विभाग को पत्र लिखा है। उन्होंने डॉक्टरों के खाली पदों पर जल्द चिकित्सक बहाल करने का अनुरोध किया है। जिन सात प्रखंडों के लिए मांग भेजी गई है उनमें मुरौल, मड़वन, साहेबगंज, औराई, बोचहां, मुशहरी और बंदरा शामिल हैं। इन प्रखंडों में आठ से नौ डॉक्टर की जरूरत है, लेकिन तीन से चार ही काम कर रहे हैं। विभाग से इन प्रखंडों के लिए 100 डॉक्टरों की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।