Affordable Medicines Opened at Salem Pur CHC Minister Inaugurates Jan Aushadhi Kendra जन औषधि केन्द्र का हुआ शुभारम्भ, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAffordable Medicines Opened at Salem Pur CHC Minister Inaugurates Jan Aushadhi Kendra

जन औषधि केन्द्र का हुआ शुभारम्भ

Deoria News - सलेमपुर, देवरिया में जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने किया। यह केन्द्र गरीब मरीजों को 80 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए खोला गया है। सीएमओ ने कहा कि सरकार आम आदमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 21 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
जन औषधि केन्द्र का हुआ शुभारम्भ

सलेमपुर,देवरिया। सीएचसी सलेमपुर परिसर में बने जन औषधि केन्द्र का मंगलवार को राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता भी रहे। राजमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आज देश में गरीब मरीजों को ध्यान में रखते हुए जन औषधि केन्द्र हर सीएचसी पर खोला जा रहा है। जिससे गरीब मरीजों को 80 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं उपलब्ध हो सके। यह दवा गरीबों के इलाज के लिए सरकार का एक सराहनीय प्रयास है। सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार आम आदमी की सुविधा के उद्देश्य से ऐसे जन औषधि केन्द्र की स्थापना लगातार कर रही है।

ताकि हर आदमी को सस्ती दवा मिल सके। पूर्व विधायक काली प्रसाद ने कहा कि कि परिसर में जनऔषधि केन्द्र के खुल जाने से मरीजो को सस्ती दवाइयों के लिए कहीं दूर नहीं भटकना पड़ेगा। एसीएमओ ए के पांडेय, अधीक्षक डॉक्टर अतुल कुमार, औषधि निरीक्षक रुद्रेश त्रिपाठी, आशुतोष मणि त्रिपाठी, त्रिगुणायक विश्वकर्मा, हाकिम सिंह, प्रसन्न श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र पांडेय, आशीष त्रिपाठी, अभिनीत उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।