Debate and Speech Competitions Held on Rani Ahilyabai Holkar Jayanti by BJP वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता में पिंकी ने मारी बाजी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDebate and Speech Competitions Held on Rani Ahilyabai Holkar Jayanti by BJP

वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता में पिंकी ने मारी बाजी

Sambhal News - भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में रानी अहिल्यावाई होल्कर की जयंती पर वाद विवाद और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इंटरमीडिएट कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कक्षा 12...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 21 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता में पिंकी ने मारी बाजी

भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में पुण्य श्लोक रानी अहिल्यावाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में उनके जीवन पर आधारित वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को इंटरमीडिएट कॉलेज समेत हीरादेवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज, चंद्रपाल आर्य इंटर कॉलेज में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। इसमें कक्षा 12 की छात्रा पिंकी ने प्रथम, कक्षा 9 के छात्र दिनेश ने द्वितीय तथा कक्षा नौ के ही छात्र यश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा समेत प्रधानाचार्य डॉ. संजय वार्ष्णेय व अन्य अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

इस दौरान मुनीश कुमार शर्मा, सुगंधा शर्मा, पंचम सिंह, आनंद पाल व मोहित चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।