राजद के जिला चुनाव प्रभारी ने की कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक
राजद के जिला चुनाव प्रभारी ने की कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक राजद के जिला चुनाव प्रभारी ने की कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक राजद के जिला चुनाव

जमुई । नगर संवाददाता स्थानीय राजद कार्यालय में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव ने किया। इस मौके पर कटोरिया के पूर्व विधायक सह जमुई राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्वीटी सिमा हेम्ब्रम और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार गोप उपस्थिति हुए। बैठक में पार्टी मजबूती तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूर्व विधायक सिटी सीमा हेंब्रम ने कार्यकर्ताओं से समीक्षा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर कई सुझाव तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के पश्चात आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड बार प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी को भी चुना गया तथा उन्हें अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर राजद के वरीय नेता गोपाल गुप्ता, उमाशंकर प्रसाद व सभी प्रखंड की प्रखंड अध्यक्ष तथा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।