मोबाइल एम्बुलेंस बनी शोभा की वस्तु
मोबाइल एम्बुलेंस बनी शोभा की वस्तु मोबाइल एम्बुलेंस बनी शोभा की वस्तु मोबाइल एम्बुलेंस बनी शोभा की वस्तु मोबाइल एम्बुलेंस बनी शोभा की वस्तु मोबाइल एम्

बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारसोई में मोबाइल एम्बुलेंस शोभा की वस्तु बनकर रह चुका है। बता दे की स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव कि उन गलियों में जिसमें एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाया है। वहां से मरीज को लेकर अस्पताल तक लाने की योजना के तहत यह सुविधा दिया गया था। लेकिन आज तक इसका उपयोग नहीं किया किया। जिसके चलते मोबाइल एम्बुलेंस खराब पड़ा है तथा सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकार डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि कार्यालय से जानकारी प्राप्त की गई है कि कॉविड के समय एक मोबाइल एम्बुलेंस दिया गया था।
जो अभी अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में रखा हुआ है। तथा खराब भी हो चुकी है। स्वास्थ्य प्रबंधक से जानकारी ली गई है कि एनजीओ के मध्यम से मोबाइल एम्बुलेंस का चालक रखा गया था। अभी चालक भी नहीं है। संबंधित एनजीओ का निबंधन रद्द हो चुका है। तब से आज तक मरीज को लाने के लिए उपयोग नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।