पीआरडी के जवान पर हमला, रिपोर्ट दर्ज
Muzaffar-nagar News - जफरपुर में एक पीआरडी जवान ने अपने छोटे भाई को शराब न देने के लिए पड़ोसी युवक को मना किया। इस पर युवक ने लाठी से हमला कर जवान को घायल कर दिया। जवान ने तितावी थाने में जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई।...

थाना क्षेत्र के जफरपुर मे पीआरडी के जवान ने पडोस के युवक को छोटे भाई को शराब देने से मना किया तो युवक ने पीआरडी के जवान के सर मे लाठी से वार करघायल कर दिया । पीआरडी के जवान ने युवक के विरुद्ध तितावी थाने में जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार संजय पुत्र कलीराम पीआरडी मुज़फ्फरनगर मे तैनात है।मंगलवार को सुबह के समय संजय ने पड़ोस के ही अमित को रास्ते मे रोककर अपने छोटे भाई सुधीर को शराब न पिलाने की बात कही। इस बात पर दोनो के बीच कहासुनी हो गयी जिसमे अमित ने पीआरडी के जवान संजय के मारपीट कर सर मे लाठी से वार करघायल कर दिया।
इस बात की सूचना तितावी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अमित मौके से फरार हो गया। तितावी पुलिस ने पीआरडी के जवान संजय को बघरा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।