Teachers to Face Legal Action for Misusing E Shiksha Kosh App Attendance ई शिक्षाकोष एप पर ऑनलाइन उपस्थिति में गड़बड़ी में दर्ज होगी प्राथमिकी, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTeachers to Face Legal Action for Misusing E Shiksha Kosh App Attendance

ई शिक्षाकोष एप पर ऑनलाइन उपस्थिति में गड़बड़ी में दर्ज होगी प्राथमिकी

खगड़िया में, शिक्षकों पर ई शिक्षाकोष एप पर उपस्थिति दर्ज करने में गड़बड़ी करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने सभी शिक्षकों को हिदायत दी है कि वे विभागीय निर्देशों का पालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 21 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
ई शिक्षाकोष एप पर ऑनलाइन उपस्थिति में गड़बड़ी में दर्ज होगी प्राथमिकी

खगड़िया। निज प्रतिनिधि ई शिक्षाकोष एप पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने इसको लेकर मंगलवार को लेटर जारी कर सभी स्कूलों के शिक्षकों को हिदायत दी है। लेटर में साफ कहा गया है कि अमर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग द्वारा वीसी में कहा गया कि अधिकांश शिक्षकों द्वारा ई शिक्षाकोष एप पर उपस्थिति विभागीय निर्देशानुसार की जाती है। पर, अभी भी कुछ शिक्षकों द्वारा ई शिक्षाकोष एप पर एक ही तरह के फोटो अपलोड किया जाता है। जिससे शिक्षक द्वारा विभागीय नियम की अवहेलना कर फर्जी तरीके से फोटो से उपस्थिति दर्ज पाई जाती है।

जिसमें संबंधित शिक्षक स्कूल प्रधान व उनके सहकर्मी की संलिप्तता होती है। डीईओ ने बताया कि ई शिक्षाकोष एप पर अब फेस रिकॉगनाइजेंशन टेक्नॉलोजी के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति जांच होनी है। ऐसे में ई शिक्षाकोष एप पर उपस्थिति दर्ज विभागीय निर्देशानुसार करने को कहा है। ई शिक्षाकोष एप पर एक ही तरह के फोटो अपलोड, फोटो से फोटो का स्कैन कर अपलोड करने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही अतिरिक्त विभागीय कार्यवाही कर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।