Emergency Care Saves 15-Year-Old Girl s Life at Munger Hospital गंभीर बीमार किशोरी का डाक्टर की सक्रियता से इमरजेंसी वार्ड में हुआ इलाज, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsEmergency Care Saves 15-Year-Old Girl s Life at Munger Hospital

गंभीर बीमार किशोरी का डाक्टर की सक्रियता से इमरजेंसी वार्ड में हुआ इलाज

मुंगेर में 15 वर्षीय गंभीर बीमार किशोरी शिवानी कुमारी को सदर अस्पताल में डॉक्टर हर्षबर्द्धन की सक्रियता से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। परिजनों ने उसे ओपीडी में भेज दिया था, लेकिन डॉक्टर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 21 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
गंभीर बीमार किशोरी का डाक्टर की सक्रियता से इमरजेंसी वार्ड में हुआ इलाज

मुंगेर, निज संवाददाता। गंभीर रूप से बीमार 15 वर्षीय किशोरी शिवानी कुमारी को मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल के ओपीडी में ड्यूटी कर रहे डाक्टर हर्षबर्द्धन की सक्रियता के कारण इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा कर इलाज कराया जा सका। दरअसल जमालपुर दरियापुर निवासी गणेश पासवान की 15 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी जो काफी कमजोर थी और खुद से चल भी नहीं पा रही थी। उसे लेकर परिजन इलाज कराने इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां निबंधन काउंटर पर आपरेटर द्वारा पूछे जाने पर परिजन ने पेट व सर दर्द की बात कही। मरीज की स्थिति देखे बिना परिजन की बात सुन कर आपरेटर ने मरीज को ओपीडी ले जाकर इलाज कराने की बात कही।

परिजन उसे ओपीडी ले गए। ओपीडी ड्यूटी कर रहे डाक्टर हर्षवर्द्धन ने किशोरी की गंभीर स्थिति देखते हुए परिजन को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराने की बात कही। परिजन ने डाक्टर से कहा कि इमरजेंसी वार्ड गए थे वहां से उसे ओपीडी भेज दिया गया है। इस पर डा.हर्षबर्द्धन ने मरीज व परिजन के साथ अपने अधीन काम करने वाले एक कर्मी को इमरजेंसी वार्ड भेजा। जहां किशोरी की स्थिति देख इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर अनुराग ने युवती का उपचार किया। बाद में किशोरी को महिला वार्ड में एडमिट कर दिया गया। डा.अनुराग ने बताया कि परिजन सिर्फ उल्टी व माथा दर्द की बात कह रहे हैं, जांच केबाद ही बीमारी के बारे में पता चल पाएगा। डा.अनुराग ने इमरजेंसी वार्ड के काउंटर पर तैनात ऑपरेटर को भी निर्देशित किया कि बिना मरीज की स्थिति जाने किसी को ओपीडी नहीं भेजें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।