Chautham Police Arrests Five Individuals in Multiple Cases Including Alcohol Consumption अलग-अलग मामले में पांच नामजद गिरफ्तार, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsChautham Police Arrests Five Individuals in Multiple Cases Including Alcohol Consumption

अलग-अलग मामले में पांच नामजद गिरफ्तार

चौथम पुलिस ने अलग-अलग गांवों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में शराब पीने के आरोप में कौशल कुमार, सूरज कुमार और संजीत कुमार शामिल हैं। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 21 May 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग मामले में पांच नामजद गिरफ्तार

चौथम। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से चौथम पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बेलदौर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी कौशल कुमार एवं सूरज कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिसे डायल 112 के टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जबकि तीसरा अभियुक्त थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के संजीत कुमार को भी शराब पीने के मामले में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया। वही चौथम थाना कांड संख्या 303/ 2024 मामले के अभियुक्त जय जय राम सदा पिता रामदेव सदा को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया।

जो मालपा में पुलिस हमले का अभियुक्त बताया गया। वही पांचवा गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के कैथी निवासी धर्मेंद्र कुमार को भी किया गया। बताया गया कि मामला पति-पत्नी के बीच का विवाद था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।