Farmers Protest Against Soil Extraction Tender in Khanpur निजी जमीन से मिट्टी काटने का टेंडर देने पर जताया आक्रोश, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFarmers Protest Against Soil Extraction Tender in Khanpur

निजी जमीन से मिट्टी काटने का टेंडर देने पर जताया आक्रोश

खानपुर के शोभन पंचायत के किसानों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है। किसानों का आरोप है कि उनकी खेती योग्य निजी भूमि को मिट्टी काटने के लिए सीओ द्वारा साजिश के तहत चिह्नित किया गया है। मनीष कुमार ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 21 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
निजी जमीन से मिट्टी काटने का टेंडर देने पर जताया आक्रोश

खानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड की शोभन पंचायत के कई किसानों के खेती योग्य निजी भूमि से मिट्टी काटने का टेंडर निकाले जाने से लोगों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है। किसानों का बताना है कि उनका खेती योग्य निजी जमीन को मिट्टी काटने (उड़ाही) के लिए साजिश के तहत खानपुर सीओ द्वारा चिह्नित किया गया है। शोभन पंचायत स्थित मझली मोईन में किसानों का निजी जमीन है। इसमें बरसात के दिनों में या बूढ़ी गंडक नदी का फाटक खोलने के दौरान पानी इकट्ठा हो जाता है। पानी सूख जाने पर उक्त जमीन में खेती की जाती है। सरकार को नियमित तौर पर इसका भू लगान भी दिया जाता है।

सीओ मनीष कुमार ने कहा कि डीएम के स्तर पर कार्रवाई हुई है। मापी कराने के बाद ही इसका निपटारा हो पायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।