निजी जमीन से मिट्टी काटने का टेंडर देने पर जताया आक्रोश
खानपुर के शोभन पंचायत के किसानों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है। किसानों का आरोप है कि उनकी खेती योग्य निजी भूमि को मिट्टी काटने के लिए सीओ द्वारा साजिश के तहत चिह्नित किया गया है। मनीष कुमार ने कहा...

खानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड की शोभन पंचायत के कई किसानों के खेती योग्य निजी भूमि से मिट्टी काटने का टेंडर निकाले जाने से लोगों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है। किसानों का बताना है कि उनका खेती योग्य निजी जमीन को मिट्टी काटने (उड़ाही) के लिए साजिश के तहत खानपुर सीओ द्वारा चिह्नित किया गया है। शोभन पंचायत स्थित मझली मोईन में किसानों का निजी जमीन है। इसमें बरसात के दिनों में या बूढ़ी गंडक नदी का फाटक खोलने के दौरान पानी इकट्ठा हो जाता है। पानी सूख जाने पर उक्त जमीन में खेती की जाती है। सरकार को नियमित तौर पर इसका भू लगान भी दिया जाता है।
सीओ मनीष कुमार ने कहा कि डीएम के स्तर पर कार्रवाई हुई है। मापी कराने के बाद ही इसका निपटारा हो पायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।