State Level Basic Teacher Cricket Championship Inaugurated with Exciting Matches एमएलसी ने किया राज्य स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsState Level Basic Teacher Cricket Championship Inaugurated with Exciting Matches

एमएलसी ने किया राज्य स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन

Amroha News - अमरोहा। राज्य स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन मंगलवार को एमएलसी डा.जयपाल सिंह व्यस्त ने किया। उन्होंने कहा कि खेल से आपसी सदभाव भी ब

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 21 May 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
एमएलसी ने किया राज्य स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन

राज्य स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन मंगलवार को एमएलसी डा.जयपाल सिंह व्यस्त ने किया। उन्होंने कहा कि खेल से आपसी सदभाव भी बढ़ता है। सभी टीम के खिलाड़ियों को उन्होंने शुभकामनाएं दीं। चैंपियनशिप का उद्घाटन मैच में मुरादाबाद की टीम ने हापुड़ को तीन विकेट से हराया। हापुड़ के कप्तान भारत शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इसमें सलमान ने 74, विपिन ने 37, पवन ने 32 रन बनाए। मुरादाबाद की ओर से आशीष चौधरी ने तीन व निजाम ने एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी मुरादाबाद की टीम ने 19.4 ओवर में सात विकेट खोकर 189 रन बनाते हुए तीन विकेट से मैच जीत लिया।

इसमें अनिल गिल ने 42, आशीष चौधरी ने 39, रोबिन ने 22, कप्तान डा.कपिल सिरोही ने नाबाद 18 रन बनाए। अंतिम ओवर में 13 रन बनाने थे, जिसमें कप्तान डा.कपिल सिरोही ने छक्का व चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। आशीष चौधरी को मैन ऑफ द मैच, विशाल सिरोही को बेस्ट बॉलर, सलमान को बेस्ट बेस्टमैन का अवार्ड दिया गया। वहीं अन्य मैच में संभल ने अलीगढ़, अमरोहा ने औरैया व बिजनौर ने जालौन को चार विकेट से हराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।