भाकियू अराजनीतिक ने सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन
Amroha News - अमरोहा। भाकियू अराजनीतिक पदाधिकारियों अपनी छह सूत्रीय मांगों से जुड़ा ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। 28 मई को होने वाली संगठन की पंचायत में जिम्मेदार

भाकियू अराजनीतिक पदाधिकारियों अपनी छह सूत्रीय मांगों से जुड़ा ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। 28 मई को होने वाली संगठन की पंचायत में जिम्मेदार अफसरों को भेजे जाने की मांग की। कहा कि अफसर पंचायत में नहीं पहुंचे और समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हाईवे पर चक्का जाम किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा कि जल निगम की लापरवाही से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की जल्द मरम्मत कराई जाए, छुट्टा पशुओं की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाए, सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति में सुधार संग मध्य गंगा नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की।
इसके साथ ही बकाया गन्ना मूल्य मय ब्याज जल्द किसानों को कराए जाने की मांग भी की। इस दौरान जगदीश सिंह, सुमित चौधरी, मुकेश, जय सुखलाल, सुकेंद्र सिंह, सौरभ रघुवंशी, विनीत चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।