Staff Shortage Affects Patient Care at Munger Hospital सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से इलाज हो रहा प्रभावित, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsStaff Shortage Affects Patient Care at Munger Hospital

सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से इलाज हो रहा प्रभावित

मुंगेर के सदर अस्पताल में स्टाफ नर्सों की कमी के कारण मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। 33 जीएनएम की प्रतिनियुक्ति समाप्त होने से स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या में अचानक कमी आई है। उपाधीक्षक ने सिविल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 21 May 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से इलाज हो रहा प्रभावित

मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों (स्टाफ नर्स) की कमी के कारण मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। स्थिति यह है कि आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र, पुरूष और महिला वार्ड में तीनों शिफ्ट में ड्यूटी के लिए स्टाफ नर्स नहीं मिल पा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों को एक दूसरे वार्ड से टैग कर तीनों शिफ्ट में किसी तरह ड्यूटी कराई जा रही है। स्थिति यह है कि सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में जहां अक्सर मारपीट व दुर्घटना के मरीज पहंुचते हैं, वहां एक शिफ्ट में मात्र 02 स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।

यही नहीं पोषण पुनर्वास केन्द्र जहां अतिकुपोषित बच्चों का इलाज होता है वहां मात्र एक स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है। जिस कारण प्रथम शिफ्ट के बाद सेकेण्ड और रात्रि शिफ्ट में बिना स्टाफ नर्स के एनआरसी वार्ड का संचालन होता है। एनआरसी वार्ड में फूड डेमोस्ट्रेटर की ड्यूटी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगाई गई है। इस कारण रात के समय वार्ड में इलाजरत बच्चों की समुचित देखरेख नहीं हो पाती। कागज पर एनआरसी वार्ड को महिला वार्ड से टैग करते हुए स्टाफ नर्स की ड्यूटी तो लगा दी गई है। लेकिन महिला वार्ड की नर्स एनआरसी वार्ड में एडमिट बच्चों को दूसरे शिफ्ट में या रात्रि शिफ्ट में देखने तक नहीं पहुंचती है। इसी तरह प्राय: सभी वार्ड में मार्निंग शिफ्ट में 02 तथा नाइट में एक नर्स की ड्यूटी लगाई गई है। जिस कारण स्वास्थ्य कर्मियों को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ----- एक साथ 33 जीएनएम की प्रतिनियुक्ति समाप्त होने से परेशानी विभाग के आदेश पर सिविल सर्जन द्वारा सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त 33 जीएनएम की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए सभी को अपने मूल पदस्थापित स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया गया था। अचानक एक साथ 33 जीएनएम की प्रतिनियुक्ति समाप्त होने से अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की अचानक कमी हो गई। ----- उपाधीक्षक ने सिविल सर्जन को समस्या से कराया अवगत सदर अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने में जुटे उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश प्रसाद ने सोमवार को सिविल सर्जन से मिल कर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की समस्या से अवगत कराया। सिविल सर्जन ने तत्काल पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट, जीएनएम और एएनएम स्कूल में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं से नाइट ड्यूटी कराने की बात उपाधीक्षक से कही। ---- विभिन्न वार्ड में पहले व वर्तमान में कार्यरत नर्स क्र. वार्ड का नाम वर्तमान में पहले कार्यरत 01. इमरजेंसी वार्ड 08 12 02. आईसीयू वार्ड 04 06 03. पिकू वार्ड 05 05 04. एसएनसीयू 09 13 05. प्रसव वार्ड 09 13 06. पुरूष इंडोर वार्ड 05 09 07. महिला व एनआरसी 05 08 ----- बोले सिविल सर्जन अस्पताल उपाधीक्षक ने स्वास्थ्य कर्मियों की समस्या से अवगत कराया है। एक साथ 33 जीएनएम की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। समस्या समाधान के लिए विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है। फिलहाल पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट, जीएनएम और एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं से अस्पताल में ड्यूटी ली जाएगी, इसके लिए तीनों प्राचार्य को निर्देशित किया गया है। - डा. विनोद कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।