दवा लेकर लौट रही महिला के गले से सोने की चेन लूटी
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। दवा लेकर ई-रिक्शा से घर लौट रही महिला के गले से दो बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। महिला के शोर मचाने पर भीड़ जमा हुई तो आरोपी मौके

दवा लेकर ई-रिक्शा से घर लौट रही महिला के गले से दो बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। महिला के शोर मचाने पर भीड़ जमा हुई तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। क्षेत्र के गांव अटारी मुरीदपुर निवासी हरिओम व उसका परिवार शहर के मोहल्ला आजाद नगर में रहता है। उनकी पत्नी पिंकी अपने बच्चे को साथ लेकर मंगलवार दोपहर दवा लेने बस्ती स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां गई थीं। दवा लेकर लौटते वक्त वह ई-रिक्शा में सवार हो गईं। इस बीच ई-रिक्शा में पहले से सवार दो युवक पिंकी से बात करने लगे।
पिंकी ने अपने मोहल्ले में उतरने के लिए ई-रिक्शा रुकवाया तभी एक बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली जबकि दूसरे ने महिला को पकड़ लिया। शोर होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व महिला से घटना की जानकारी की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू की। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में जांच कर आगे कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।